Arshdeep Singh: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है. एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. और यह फैसला तब शानदार साबित हुआ जब बाबर, फखर ज़मान जैसे बल्लेबाज़ भी सस्ते में आउट हो गये और ऐसे में भारतीय युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच काफी यादगार रहा.
अर्शदीप ने किया पाकिस्तान की पारी का अंत
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भुवी के साथ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की शुरुआत की. ऐसे में भारतीय टीम के इस युवा गेंदबाज़ ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले स्पेल में भले ही उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया लेकिन टी20 क्रिकेट में डेथ ओवर में उनका अच्छे प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और एक बार फिर उन्होंने ये सही साबित किया.
अर्शदीप (Arshdeep Singh) ने 18वें ओवर में मोहम्मद नवाज को अपनी शोर्ट और स्लो बॉल में चकमा दिया और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवा कर पवेलियन लौटाया. नवाज़ सिर्फ 1 रन बनाकर लौट गये. इसके बाद पाकिस्तान के आखिरी विकेट दहानी के के रूप में अर्श देपे ने चटकाया. अपनी 141kmph की गेंद पर गति से चकमा देते हुए उनकी गिल्लियां बिखेर दी.
Arshdeep Singh को मिला रहा सोशल मीडिया पर प्यार
शानदार तरीक़े से गिल्लियाँ उड़ा दी.. #arshdeepsingh .. @BhuviOfficial बम फोड़ दिए भाई..😂👏🏻👏🏻👏🏻 बेहतरीन आनंद विकेट देखने का..#INDvsPAK
— आदित्य RSBD (@AdityaRsbd) August 28, 2022
Watching Arshdeep Singh for the first time, and everything about him is perfect. Great action, balance, pace and variations. Quality find.
— یشل (@Leospass) August 28, 2022
I’m soooo happy that Arshdeep Singh got his first Pakistani scalp & that too in the death, he is one of the best death bowlers in the world! 🇮🇳#INDvsPAK #IndvPak @arshdeepsinghh #AsiaCup2022
— Atul (@Atul29899381) August 28, 2022
https://twitter.com/AryanPa31875583/status/1563916434069389312
Arshdeep Singh Taken His First Wicket In ASIA CUP 2022 Against Pakistan#AsiaCup2022 #INDvsPAK pic.twitter.com/X767NcaBBD
— Cricket News Dose (@CricketShow12) August 28, 2022
Arshdeep Singh be like aur marega chakka le maar 😂
— Subir Thapa (@subir__thapa) August 28, 2022
https://twitter.com/BishtPleaseee/status/1563916434459111429
Arshdeep Singh is the bowler India was looking for! ✍️ #INDvsPAK https://t.co/pY4bNKo5jM
— Ved Sa (@thatcrickettguy) August 28, 2022
https://twitter.com/Anirudh_1901/status/1563915611750936576
ऐसा रहा अभी तक मुकाबला
भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक रोहित शर्मा के पहले गेंदबाज़ी के फैसले को सही साबित किया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को भुवनेश्वर कुमार ने 10 रन पर पवेलियन भेजा और इसके बाद फखर ज़मान को आवेश खान ने चलता किया. इफ्तिखार का कैच ड्राप होने के दो गेंद बाद ही उन्हें हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवा कर आउट किया.
इसके अलावा हार्दिक (Hardik Pandya) रिजवान को 43 रन पर तथा खुशदिल शाह को भी सिर्फ 2 रन पर पवेलियन लौटा चुके है. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाये और पूरी टीम 19.5 ओवर में 146 रन बनाकर आल आउट हो गयी.