अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)ने हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. भारत की ओर से वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी रहे. आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्शदीप को टी-20 विश्व कप में मौका मिला था. हालांकि अब टी-20 प्रारूप में धमाल मचाने के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh )भारत के लिए टेस्ट सीरीज़ भी खेलते हुए दिखेंगे. चयनकर्ताओं ने भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए अर्शदीप को दलीप ट्रॉफी खेलने पर ज़ोर दिया है.
Arshdeep Singh मारेंगे टेस्ट प्रारूप में एंट्री!
- 25 वर्षीय गेंदबाज़ अर्शदीप को अब तक भारत की टेस्ट टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन अब चयनकर्ता उन्हें मौका दे सकते हैं.
- टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ताओं ने अर्शदीप को आगामी दलीप ट्रॉफी खेलने पर जोर दिया है. चयनकर्ता उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल करना चाहते हैं.
- ऐसे में अगर अर्शदीप दलीप ट्रॉफी में अपनी गेंदबाज़ी का लोहा मनवावते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब उन्हें टेस्ट टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिले. दलीप ट्रॉफी का आगाज़ 5 सितंबर से होने जा रहा है, जबकि फाइनल मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाना है.
Selectors are considering to pick Arshdeep Singh in the Border Gavaskar Trophy in November.
- Arshdeep is likely to play in the Duleep Trophy in September. pic.twitter.com/PsrQ2x29L5
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 25, 2024
भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा
- आखिरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में ही आयोजित हुई थी. लेकिन इस बार भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है. टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी भी इस बार ऑस्ट्रेलिया की धर्ती पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
- ऐसे में भारत अभी से ही अपनी तैयारियों में जुट चुका है. आने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए भी ये सीरीज़ काफी अहम होगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि पांचवा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है.
अर्शदीप ने किया है साबित
- भारत के लिए साल 2022 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले अर्शदीप ने हालिया दिनों में कमाल की गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
- उन्होंने अब तक भारत के लिए 6 वनडे मैच में 10 विकेट और 52 टी-20 मैच में 79 विकेट झटके हैं. विश्व कप 2024 में भी उनका प्रदर्शन उम्दा रहा. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैच में 6.31 की इकोनॉमी रेट के साथ 17 विकेट हासिल किया था.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मोर्कल या जहीर खान नहीं, 235 विकेट लेने वाला ये भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच, इस खबर ने मचा दिया तहलका