टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मोहम्मद शमी को रिप्लेस कर सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, घातक गेंदबाजी से स्टंप उखाड़ने में है माहिर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 World Cup 2024 में Mohammed Shami को रिप्लेस कर सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, घातक गेंदबाजी से स्टंप उखाड़ने में है माहिर

Mohammed Shami: भारत के लिए वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो सकते हैं. उन्होंने पिछले महीने लंदन में सर्जरी कराई थी. जिससे उन्हें रिकवरी करने में कम से कम 6 से 8 महीने का समय लग सकता है. जबकि टी20 विश्व कप के शुरु होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में शमी का बाहर होना तय है. वहीं उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इन 3 घातक तेज गेंदबाजों को चुना जा सकता है जो विश्व कप में शमी की कमी पूरी कर सकते हैं!

1. अर्शदीप सिंह

  • टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.
  • नई गेंद और डेथ ओवरों में अर्शदीप काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. जिसकी वजह से चयनकर्ता उन्हें किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगे.
  • अर्शदीप भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तरह स्विंग गेंदबाजी कराने की काबिलियत रखते हैं. वह अपनी रफ्तार से किसी भी बल्लेबाज के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
  • टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह ने 44 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 62 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं. इस दौरान वह 1 बार 4 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं.
  • हालांकि लंबे समय से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, आईपीएल 2024 में इन दिनों वो अपनी गेंदबाजी का मुजायरा पेश कर रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर इस पूरे सीजन उन पर रहने वाली है.

2. आकाश दीप

  • घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले आकाश दीप को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था.
  • उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 19 ओवरो में 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.
  • आकाश दीप में क्षमता है कि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका मिलने पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भूमिका निभा सकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही आकाश टीप को अनुभव कम हो.
  • लेकिन, उन्होंने फर्स्ट क्लास 107, लिस्ट ए 42 और टी20 में 48 विकेट चटकाए हैं, इसके आलावा वह ठीक ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.
  • खास बात तो यह है कि वो शुरूआती ओवरों में अपनी स्विंग गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं.

3. भुवनेश्वर कुमार

  • इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का है. जिन्हें स्विंग का सुल्तान भी कहा जाता है.
  • भुवनेश्वर नई गेंद के साथ विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. वह गेंद को हवा में दोनों ओर लहराने की काबिलियत रखते हैं.
  • जिसकी वजह से किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है. ऐसे में भुवी टी20 विश्व कप 2024 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बाहर होने में पर उनकी कमी पूरी कर सकते हैं.
  • हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता उन्हें वापसी का मौका देते हैं या नहीं. बता कि भुवनेश्वर कुमार ने टी20 फॉर्मेट में 87 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 90विकेट चटकाई है. इस दौरान वह 4 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लेने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें”उनसे मैं सीख रहा हूं…”, दिनेश कार्तिक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का खोला राज, रिंकू सिंह को बताया अपना आइडल क्रिकेटर 

team india bhuvneshwar kumar Arshdeep Singh Mmohammed Shami T20 World Cup 2024 Aakash deep