1 ओवर में 3 बार अरशद खान हुए धड़ाम, आशीष नेहरा से लेकर शुभमन गिल के छूटे पसीने, VIDEO
Published - 22 May 2025, 09:45 PM | Updated - 22 May 2025, 09:57 PM

Table of Contents
Arshad Khan: वीरवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 64वां मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस का लखनऊ सुपर जायंट्स से सामना हुआ। टॉस जीतकर शुभमन गिल ने गेंदबाजी का चयन किया। इसके बाद एलएसजी के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रमक बल्लेबाजी का रवैया अपनाते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
इस बीच गुजरात के गेंदबाज अरशद खान (Arshad Khan) एक हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद हेड कोच आशीष नेहरा और शुभमन गिल काफी परेशान नजर आए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रहा हो।
Arshad Khan के साथ हुआ हादसा

22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी एलएसजी टीम के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने गेंदबाजों की धुनाई कर तूफ़ानी पारी खेली।
इस दौरान उन्हें निकोलस पूरन का भी साथ मिला। इन दोनों बल्लेबाजों को रोक पाना गुजरात के गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। इस बीच जीटी के तेज गेंदबाज अरशद खान एक हादसे शिकार हो गए।
1 ओवर में 3 बार Arshad Khan हुए धड़ाम
दरअसल, हुआ ये कि लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज अरशद खान आए। इस दौरान एक बार नहीं बल्कि दो बार ऐसा हुआ जब वह गेंद डालने से पहले ही फिसलकर मैदान पर गिर गए।
इस घटना के बाद कप्तान शुभमन गिल काफी निराश नजर आए। दूसरी ओर, डग आउट में मौजूद गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा चिंतित दिखाई दिए। हालांकि, इस वाकया के बाद ग्राउंड स्टाफ ने उस जगह पर मिट्टी डाल दी जहां अरशद खान का पारी फिसला था।
Arshad Khan my goodness pic.twitter.com/VZdiTkEnBo
— cricketvideoz (@cricketvid98507) May 22, 2025
इंजर्ड हुए Arshad Khan
दो बार फिसलने से अरशद खान के पैर और कोहनी में चोट लग गई। इसके चलते उन्हें ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि, इससे पहले उनकी खूब कुटाई हुई। उन्होंने एक ओवर में 13 रन खर्च दिए। अरशद खान के अलावा राशिद खान भी गुजरात टाइटंस के लिए महंगे साबित हुए।
दो ओवर में उन्होंने 36 रन खर्च कर 18 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। वहीं, लखनऊ के मिशेल मार्श ने 117 रन और निकोलस पूरन ने 56 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से टीम 20 ओवर में दो विकेट खोकर 235 रन बनाने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: GT vs LSG: टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने चुनी गेंदबाजी
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड