'एक हफ्ते के लिए IPL छोड़ दें खिलाड़ी', अर्जुन रानातुंगा ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों से लगाई देश को बचाने के लिए गुहार

Published - 12 Apr 2022, 12:35 PM

Arjuna Ranatunga

IPL 2022 के दौरान श्रीलंका की टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन और मंत्री अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) बड़ा बयान सामने आया है. इस समय श्रीलंका आर्थिक संकट से जूंझ रहा है. चारों तरफ देश में हाहाकार मचा हुआ है. वहां की आवाम महंगाई से परेशान है. आम लोग पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने की चीजों की कमी के चलते हाथों में झंडा, बैनर-पोस्टर लिए सड़कों पर उतर आए हैं.

Arjuna Ranatunga ने श्रीलंकाई खिलाड़ी की ये अपील

Arjuna Ranatunga
Arjuna Ranatunga

अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) की बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने कप्तान रहते हुए श्रीलंकाई टीम को वर्ल्ड कप जिताया है. उन्होंने कहा कि देश बुरे दौर से गुजर रहा है. देश के हालात सामान्य नहीं हैं. इस मुश्किल घड़ी में उन खिलाड़ियों को देश के साथ खड़ा होना चाहिए. जो इस वक्त आईपीएल खेल रहे हैं. IPL में खेलने वाले लंकाई खिलाड़ियों को सरकार के खिलाफ खुलकर आवाज उठानी चाहिए, पर वो ऐसा करने से डरते हैं. अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि,

"मैं वास्तव में नहीं जानता, लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जो आईपीएल में शानदार खेल रहे हैं और अपने देश के बारे में बात नहीं की है. दुर्भाग्य से लोग सरकार के खिलाफ बोलने से डरते हैं. ये क्रिकेटर मंत्रालय के तहत आने वाले क्रिकेट बोर्ड के लिए भी काम कर रहे हैं और अपनी नौकरी बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें एक कदम उठाना होगा, क्योंकि कुछ युवा क्रिकेटरों ने भी आगे आकर विरोध के समर्थन में बयान दिए थे"

वानिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षे ने विरोध प्रर्दशन में लिया हिस्सा

खिलाड़ियों को हमेशा राजनीति से दूर ही देखा जाता है. क्योंकि बहुत कम मौके पर ही खिलाड़ी सरकार या राजनीतिक पार्टियों के आवाज बुलंद करते हैं. वो जानते हैं उनक बोलने से, क्रिकेटिंग करियर पर असर पड़ सकता है. इसलिए वो अपने आप को इन सब गतिविधियों से दूर रखते हैं. वहीं श्रीलंका की टीम के पूर्व कैप्टन अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) खिलाड़ियों से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की मांग कर रहे हैं. श्रीलंका में आए आर्थिक संकट में वानिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षे जैसे खिलाड़ी अपना विरोध जता चुके हैं. इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि,

"मुझे यकीन है कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी कौन हैं. मैं उल्लेख नहीं करना चाहता, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे एक सप्ताह के लिए अपनी नौकरी छोड़ दें और विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आएं. श्रीलंका को विदेशी मुद्रा की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है, जिससे खाद्य और ईंधन आयात करने की उसकी क्षमता प्रभावित हुई है"