Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें अपने पिता की वजह से विश्व भर में जाना-पहचाना जाता है. फैंस सचिन की तरह अर्जुन को भी क्रिकेट की बुलंदियों पर देखना चाहते हैं. आईपीएल में उन्हें मुंबई की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल चुका है.
जहां उन्होंने अपनी आग उगलती गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. अगर वह ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब उनके लिए टीम इंडिया के कपाट खुल जाएंगे. लेकिन, उससे पहले सचिन के लाड़ले अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. अर्जुन की तथाकथित गर्लफ्रेंड ने पुरूष नहीं बल्कि महिला जीवनसाथी से शादी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
Arjun Tendulkar की गर्लफ्रेंड ने महिला से रचाई शादी
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम की महिला क्रिकेट डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) का नाम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) से जुड़ चुका है.
- उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर उनके साथ वायरल हो चुकी है. जिसमें दोनों एक साथ किसी रेटोरेंट में पार्टी करते हुए नजर आए.
- तस्वीर में अर्जुन लंदन के सोहो में एक खूबसूरत रेस्तरां के अंदर बैठे नजर आ रहे थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया था.
- लेकिन, अब इस मामले पर पूर्ण विराम लगता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि, डेनियल व्याट ने जॉर्जी हॉज को अपना हमसफर बना लिया है.
- उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो सोशल मीडिया पर सांझा की है. जिसमें दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा है.
- इतना ही नहीं किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
सेम सेक्स मैरिज पर फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
- डेनियल व्याट महिला जीवनसाथी से शादी करने के बाद सुर्खियों में आ गई है. फैंस उनकी सेम सेक्स मैरिज लेकर हैरत में हैं.
- भारत में समलैंगिक शादी को मान्यता नहीं दी जाती है. लेकिन, कई देशों में सेम सेक्स मैरिज वैध है. जिसमें 24 देश आते हैं.
- 2001 में नीदरलैंड्स पहला देश बना जिसने समलैंगिक शादी की अनुमति दी, लेकिन धीरे-धीरे लोग इस शादी को स्वीकार करने लगे है.
- डेनियल व्याट ने अपनी सेम सेक्स शादी की तस्वीरे एक्स पर शेयर की तो कुछ फैंस ने उन्हें बधाई दी.
- जबकि कुछ लोगों ने उनकी खींचाई करने में कोई परहेज नहीं किया. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ''सेक्स सूक्स कैसे करोगे''...जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ''क्या कोई मुझे समझा सकता है कि लड़की का लड़की से विवाह कैसे संभव है''...तीसरे यूजर ने लिखा, ''सभी महिला क्रिकेटरों की शादी केवल महिलाओं से ही क्यों होती है?'' फैंस व्याट की शादी पर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.
Making it official! 🤍 Roll on Pt.2 in 🇫🇷 💍 💒 pic.twitter.com/rmsHlCukQF
— Danielle Wyatt-Hodge (@Danni_Wyatt) June 10, 2024