अर्जुन तेंदुलकर का सपना सकार, पृथ्वी-ईशान का कमबैक, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए युवा 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल
Published - 03 Dec 2025, 03:18 PM | Updated - 03 Dec 2025, 03:25 PM
Table of Contents
Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच काफी लंबे समय से टी20 सीरीज का आयोजन नहीं किया गया है। जब पिछली बार साल 2024 में भारत-अफगानिस्तान की टीमों का आमना-सामना हुआ था, उसमें टीम इंडिया ने काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
साथ ही उस सीरीज में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ी भी खेलते नजर थे और अब एक बार फिर भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज (Afghanistan T20 Series) खेलने के लिए तैयार हो चुकी है।
जहां अर्जुन तेंदुलकर को भारत के लिए खेलने का मौका मिल सकता है तो पृथ्वी और ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी का मौका दिया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि किन 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका मिल सकता है।
अर्जुन तेंदुलकर का सपना सकार!
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर काफी लंबे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके साधारण प्रदर्शन के कारण उनको मौका नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, अर्जुन इस समय गोवा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं और अब तक वह 4 मैचों में 65 रन बना चुके हैं।
वहीं, गेंदबाजी में वह 4 मैच में 15.83 की औसत से 6 विकेट झटक चुके हैं, जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट में 7.70 रहा था, जो कि टी20 प्रारूप में काफी अच्छा माना जाता है। उम्मीद की जा रही है कि अर्जुन के इस प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ता उनको अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज (Afghanistan T20 Series) में मौका दे सकती है।
पृथ्वी-ईशान का कमबैक
भारतीय टीम में कमबैक का ख्वाब देख रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी मौका मिल सकता है। शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं और उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं। घरेलू प्रतियोगिता में शॉ अभी तक 4 पारियों में 189.61 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं।
वहीं, ईशान किशन इतनी ही पारियों में 189.31 के स्ट्राइक रेट से 248 रन ठोक चुके हैं। बता दें कि, ईशान किशन इस टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकल चुका है। शॉ और ईशान के शानदार प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ता उन्हें अफगानिस्तान (Afghanistan T20 Series) के खिलाफ कमबैक का मौका दे सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर होने वाली 3 ODI के लिए टीम इंडिया फिक्स, 15 सदस्यीय टीम में 4-4 विकेटकीपर
कब खेली जाएगी Afghanistan T20 Series?
भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी बार भिड़ंत टी20 विश्व कप 2024 में देखने को मिली थी, लेकिन इसके बाद से दोनों टीमों का आमना-सामना नहीं हुआ है। हालांकि, उम्मीद थी कि एशिया कप 2025 में दोनों की भिड़ंत देखने को मिल सकती है, लेकिन सुपर-चार में पहुंचने से पहले ही अफगानिस्तान को घर की लौटना पड़ना पड़ा था।
बता दें कि, अब इन दोनों देशों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज (Afghanistan T20 Series) सितंबर 2026 में खेली जाएगी। इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड करने वाला है, लेकिन यह सीरीज अफगानिस्तान (Afghanistan T20 Series) की सरजमीं पर नहीं बल्कि यूएई में खेली जा सकती है।
भारत का संभावित स्क्वाड
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), रियान पराग, नमनधीर, संजू सैमसन (उप कप्तान/विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, हर्ष दुबे, अर्शदीप सिंह, क्रुणाल पंड्या।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर