6,6,6,4,4,4... अर्जुन तेंदुलकर के जिगरी दोस्त ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 150 से ज्यादा रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
6,6,6,4,4,4... Arjun Tendulkar के जिगरी दोस्त ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 150 से ज्यादा रन

भारतीय ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) टीम इंडिया में एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है। इसके बावजूद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने नहीं छोड़ा और इस स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इस बीच अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के दोस्त ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 150 से भी ज्यादा रन जड़ दिए हैं।

Arjun Tendulkar के दोस्त ने खेली धुआंधार पारी

Arjun Tendulkar (5)

दरअसल, 12 जनवरी से चंडीगढ़ और गोवा के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जा रहा है। गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में दोनों टीम आमने-सामने है। टॉस जीतकर गोवा के कप्तान दर्शन मिसल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोई टीम के लिए सही साबित हुआ।

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के दोस्त सलामी बल्लेबाज सुयश एस प्रभुदेसाई ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनकी पारी की बूते टीम पहली पारी में 380 से भी ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई। इस दौरान सुयश प्रभुदेसाई ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का तीसरा शतक जड़ा। खबर लिखे जाने तक सुयश प्रभुदेसाई 331 गेंदों में 183 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Arjun Tendulkar की टीम का है हिस्सा 

Arjun TendulkarArjun Tendulkar

गौरतलब है कि सुयश प्रभुदेसाई अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की टीम गोवा का हिस्सा है। दोनों के बीच अच्छी बातचीत भी है। बता दें कि चंडीगढ़ के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। बात की जाए अर्जुन तेंदुलकर के घरेलू क्रिकेट किरीर की तो उन्होंने आठ प्रथम श्रेणी के मुकाबलों में 244 रन बनाए और 14 विकेट झटकाई। 15 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 21 विकेट ली और 62 रन जड़े हैं। 20 टी20 में अर्जुन तेंदुलकर के नाम 98 रन और 26 विकेट है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Arjun Tendulkar Goa Cricket Team Ranji trophy 2024