अर्जुन तेंदुलकर मुंबई टीम में किए गए शामिल, जल्द भारतीय टीम में भी दिख सकते

Published - 02 Jan 2021, 01:01 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट जगत के भगवान के नाम से मशहूर हो चुके सचिन तेंदुलकर के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीते कुछ दिनों पहले की ही खबर है, जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम मैनेजमेंट ने 22 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था.

22 सदस्यीय मुंबई टीम में हुआ बड़ा बदलाव

arjun tendulkar

टीम का ऐलान करते हुए मैनेजमेंट ने टीम के लीड की जिम्मेदारी मुंबई के 30 साल के सीनियर क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को दी थी.लेकिन इसी बीच मुंबई कैंप से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल 22 सदस्यीय टीम से संबंधित हर प्लान की घोषणा होने के बावजूद भी टीम को लेकर दोबारा से बदलाव किया गया है.

दरअसल 22 सदस्यीय टीम को लेकर जब घोषणा की गई थी, तब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को खिलाड़ियों लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन इस बीच जो खबर आ रही है, उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम में किस कदर अचानक से बदलाव किया गया है.

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई टीम में किया गया शामिल

arjun tendulkar

इस बारे में एमसीए के एक अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि,

"इससे पहले बीसीसीआई की ओर से टीम में सिर्फ 20 खिलाड़ियों को शामिल करने की बात कही गई थी. लेकिन इसके बाद बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि, टीम में 22 खिलाड़ियों का चुनाव किया जा सकता है."

यह पहली बार है, जब 21 साल के अर्जुन को मुंबई के वरिष्ठ टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर भारतीय राष्ट्रीय टीम के नेट्स पर गेंदबाजी कर चुके हैं और भारत की अंडर -19 टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने श्रीलंकाई टीम का भी दौरा किया था.

अगर अर्जुन सैयद मुश्ताक में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें जल्द ही भारतीय टीम से भी खेलने का मौका मिल सकता है.

सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई टीम का नेतृत्व

suryakumar yadav

दरअसल 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरूआत हो रह है. जिसमें मुंबई का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव पर सौंपी गई है. इसके साथ ही इस खबर पर स्पष्ट जानकारी देते हुए मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने शनिवार को बताया कि,

'इन बड़े बदलावों में अर्जुन तेंदुलकर के साथ ही एक और तेज गेंदबाज कृतिक हनागावड़ी को भी 22 सदस्यीय टीम में जोड़ा गया है'.

फिलहाल बात करें अर्जुन तेंदुलकर की, तो जाहिर सी बात है कि, यदि मुंबई की तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने में थोड़ी आसानी होगी.

Tagged:

अर्जुन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर