W,W,W,W...अर्जुन तेंदुलकर की रफ्तार के आगे हैदराबाद ने टेके घुटने, 10 रन देकर झटके 4 विकेट

Published - 14 Oct 2022, 01:25 PM

Arjun Tendulkar - SMAT 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इन दिनों भारतीय घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन की तेज रफ्तार गेंदों के आगे विपक्षी टीम घुटने टेकती हुई नजर आ रही है। आज यानि 14 अक्टूबर को जूनियर तेंदुलकर हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। जहां उन्होंने पहले बल्लेबाजी कर रही विरोधी टीम की कमर ही तोड़ कर रख दी। अर्जुन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 4 विकेट झटक कर सनसनी मचा दी है।

Arjun Tendulkar ने 10 रन देकर झटके 4 विकेट

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का बेटा होने की वजह से अर्जुन तेंदुलकर पर सभी क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों की पैनी नजर बनी रहती है। आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा होते हुए भी उन्हें अबतक प्लेइंग एलेवन में एक भी बार खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों को अर्जुन करारा जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर फेंकते हुए सिर्फ 10 रन खर्च कर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने खाते में जोड़े हैं। इससे पहले वाले मुकाबले में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अर्जुन (Arjun Tendulkar) के इस प्रदर्शन से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है।

Arjun Tendulkar युवराज सिंह के पिता से ले रहे हैं ट्रेनिंग

Arjun Tendulkar

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑल राउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से क्रिकेट के गुण सीख रहे हैं। कुछ दिन पहले अर्जुन तेंदुलकर और योगराज सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायलर हुई थी जिसमें योगराज ने प्रैक्टिस सेशन दौरान अर्जुन से बातचीत करते हुए कुछ समझाते हुए नजर आ रहे थे। उनके इस अभ्यास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें योगराज अर्जुन को क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हुए दिखाई दिए थे। जानकारी के लिए बता दें कि युवराज के सफल क्रिकेटर बनने के पीछे उनके पिता का ही योगदान था और शायद इसी वजह से अर्जुन योगराज के पिता की शरण में पहुंचे।

Tagged:

Arjun Tendulkar sachin tendulkar SMAT 2022