Arjun Tendulkar: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी करियर में अभी तक कोई ख़ास उपलब्धि हासिल नहीं की है. मुंबई से नाता तोड़ कर 2022/23 सीज़न में घरेलू सीज़न में गोवा से खेलने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्हें उम्मीद है कि गोवा से उन्हें क्रिकेट खेलने का मौका जरुर मिलेगा. ऐसे में वो बेहतर तैयारी के लिए वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह के पिता के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.
योगराज सिंह ने शेयर की तस्वीरें
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों चंडीगढ़ में पसीना बहा रहे हैं. यहां की डीएवी कॉलेज क्रिकेट अकेडमी में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं. योगराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन को ट्रेनिंग देते हुए कई वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं. इन फोटोज में अर्जुन जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं.
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और योगराज सिंह की तस्वीर सामने आई है जिसमें जूनियर तेंदुलकर योगराज सिंह की बातों को बड़े ही ध्यान से सुनते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि युवराज सिंह को क्रिकेट का इतना बड़ा सितारा बनाने के पीछे योगराज सिंह का ही हाथ है.
धोनी के है कट्टर आलोचक
धोनी ने भारतीय क्रिकेट में लगभग सभी आईसीसी ट्राफी जीती है लेकिन इसके बाद भी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उनके सबसे बड़े आलोचक के रूप में जाने जाते है. अगर धोनी के आलोचकों की लिस्ट बने तो उनका नाम सबसे पहले नंबर पर आएगा. उन्होंने धोनी के लिए कई बार मर्यादा को लांघते हुए आलोचना की है.
युवराज सिंह के पिता ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'ये 2 टके का आदमी जो साला कल तक नीचे सोता था. आज भगवान ने इसको इतना कुछ बना दिया उसको आज इसका शुक्रिया अदा करने की बजाए ये घमंड दिखा रहा है. धोनी ऐसा आदमी था जिसे ये नहीं पता था कि शाम की रोटी इसे मिलेगी या नहीं खुदा ने इसके घर में भंडार भर दिया.'
अभी तक नहीं मिली कोई बड़ी पहचान
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक आलराउंडर खिलाडी है. मुंबई की तरफ से वो रणजी टीम का हिस्सा रह चुके है लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं दिया गया है. इसके साथ कुछ सालों से वो आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के साथ भी जुड़े हुए है लेकिन वह भी कहानी एक जैसी ही है और वो अभी भी अपने डेब्यू मैच का इन्तजार कर रहे है. डोमेस्टिक क्रिकेट में मौके ना मिल पाने की वजह से उन्होंने आगामी सीज़न से गोवा की तरफ से खेलने का निर्णय लिया है.
फैंस दे रहे सोशल मीडिया पर ऐसा रिएक्शन
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) योगराज सिंह के साथ अपने क्रिकेट स्किल पर काम कर रहे हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी इमज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस काफी मिला जुला रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, जब इन्होंने युवराज को पीट-पीटकर बड़ा क्रिकेटर बना दिया तो अर्जुन तेंदुकर को मुंबई इंडियंस में तो खेलने लायक बना ही देंगे.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत अच्छे कोच हैं इन्होंने मिल्खा सिंह को भी ट्रेनिंग दी है.' एक ने लिखा, 'गया अर्जुन तेंदुलकर का करियर का पानी में."
https://twitter.com/ydvabhishek31/status/1573202879892037634
Beware Hardik Pandya u're true replacement is coming up 😂😅
— Abhijith N S (@Abhijithshet7) September 23, 2022
Gaya arjun ka career pani mey
— Puneकर (@ShrimaanAbhi) September 23, 2022
A good player not necessarily be a good coach and vice versa
— Ank (@ank2901) September 23, 2022
He is a very good coach. He trained Milkha Singh also.
— GAURAV SHARMA (@imgaurvsharma) September 23, 2022