Arjun Tendulkar

क्रिकेट जगत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने कर्नाटक के के घरेलू टूर्नामेंट डॉ. (कैप्टन) के थिमप्पैया मेमोरियल में अपनी गेंदबाजी से गदर मचा दिया है। बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अलूर क्रिकेट स्टेडियम में गोवा क्रिकेट एसोसिएशन का सामना केएससीए XI से हुआ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम कर्नाटक ने पहली पारी में 103 रन बनाए। जवाब में गोवा की टीम 413 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद केएससीए की पारी 121 रन पर ही सिमट गई और गोवा ने धमाकेदार जीत दर्ज की। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुई।

Arjun Tendulkar की गेंदबाजी ने काटा बवाल

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई केएससीए XI की टीम 36.5 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाते हुए कुल पांच सफलताएं ली।
  • 13 ओवर में 41 खर्च कर उन्होंने 3.15 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। उनके हाथ निकीन जोस एस, अक्षण राव, सारण आर, चिन्मय एन ए और शरथ श्रीनिवास का विकेट लगा।
  • अक्षण राव पहली पारी में कर्नाटक की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। उनके बल्ले से 98 गेंदों में 52 रन निकले। अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका।

9 विकेट लेकर मचाया धमाल

  • जबकि चेथना एल आर, स्मरण  आर और नाथन डिमेलो खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद जब दूसरी पारी में केएससीए XI बल्लेबाजी के लिए आई तो अर्जुन तेंदुलकर के हाथ चार विकेट लगी।
  • स्मरण आर, चिन्मय एन ए, शरथ श्रीनिवास और मोहसिन खान को उन्होंने पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इस दौरान स्मरण आर ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। वह 75 गेंदों पर 58 रन बना सके।
  • कर्नाटक की दूसरी पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने 10 ओवर डालते हुए 55 रन खर्च किए। उनका इकॉनमी रेट 5.5 का रहा। अर्जुन तेंदुलकर की इस गेंदबाजी से क्रिकेट फैंस काफी खुश नजर आए। 

ऐसा रहा है Arjun Tendulkar का घरेलू क्रिकेट करियर

  • गौरतलब है कि 24 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 13 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 सफलताएं हासिल की।
  • 15 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 21 विकेट दर्ज है। जबकि 21 टी20 खेलते हुए वह 26 विकेट ले पाए। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए वह कुल 641 रन बना सके हैं।

यह भी पढ़ें: गंभीर ने ढूंढ निकाला मोहम्मद शमी का तोड़, 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से करता है बॉलिंग, बॉर्डर गावस्कर में करेगा डेब्यू

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया भरेगी उड़ान, 5 खिलाड़ियों को डेब्यू को मौका, ऋषभ पंत कप्तान