W,W,W,W... सचिन के लाल अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा बवाल, 1 ही मैच में झटके इतने विकेट, अब तो टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
W,W,W,W... सचिन के लाल Arjun Tendulkar ने विजय हजारे ट्रॉफी में काटा बवाल, 1 ही मैच में झटके इतने विकेट, अब तो टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं ताकि अपने पिता की तरह वे भी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का अपना सपना पूरा कर सकें. मुंबई छोड़ गोवा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में नागालैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया में अपनी एंट्री के दावे के और मजबूत किया है.

Arjun Tendulkar ने नागालैंड को 151 पर समेटा

Arjun Tendulkar (5)

विजय हजारे ट्रॉफी में 1 दिसंबर को गोवा और नागालैंड के बीच मैच खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए गोवा ने 6 विकेट के नुकसान पर 383 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 384 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड की बल्लेबाजी को अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से झकझोर दिया. 10 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 30 रन देकर उन्होंने 4 विकेट झटके और नागालैंड को 151 पर समेटने में बड़ा योगदान देते हुए अपनी टीम को 232 रन की बड़ी जीत दिलाई.

IPL 2024 में अर्जुन पर रहेगी नजर

Arjun Tendulkar Arjun Tendulkar

लंबे इंतजार के बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को IPL 2023 में डेब्यू का मौका मिला था. उस सीजन में वे 4 मैचों वे सिर्फ 3 विकेट ले पाए थे. IPL के बाद हुए घरेलू सीजन में अर्जुन का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से अच्छा रहा है. इसलिए IPL 2024 में अगर अर्जुन को मौका मिलता है तो उनके प्रदर्शन पर क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी. बता दें कि अर्जुन गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी सक्षम हैं.

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

Arjun Tendulkar Arjun Tendulkar

24 साल के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अबतक 7 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 1 शतक लगाते हुए 223 रन बनाए हैं और 12 विकेट लिए हैं. वहीं 13 लिस्ट ए मैचों में 19 विकेट लेने के साथ ही 49 रन और 20 टी 20 मैचों में 26 विकेट और 98 रन उनके नाम है. अर्जुन ने मुंबई के हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट गोवा की तरफ से खेलते हैं.

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में गेंद से बरपाया कहर, एक के बाद एक झटके इतने विकेट 

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Arjun Tendulkar Vijay Hazare Trophy