Arjun Tendulkar: गोवा और सिक्किम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला SICA क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले गेंदबाज और फिर बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गोवा की टीम ने इस मुकाबले पर शिकंजा कस लिया है। पहले बल्लेबाजी करती हुई सिक्किम की टीम को गोवा के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और 46.5 ओवरों में 108 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
गोवा की तरफ से पहली पारी में हेरंब पारब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।
यह भी पढ़ेंः Sarfaraz Khan ने 150 रन की पारी से सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने
Arjun Tendulkar ने गेंद से दिखाया कमाल
सिक्किम की टीम पहली पारी में महज 108 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए पार्थ ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाया। गेंदबाजी की बात करें तो अर्जुन तेंदुलकर ने इस मुकाबले में अपनी लाइन और लेंथ से हर किसी को प्रभावित किया अर्जुन ने 14 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। रणजी ट्रॉफी में ये उनके करियर की सबसे यादगार गेंदबाजी में से एक रही।
बल्लेबाजी करने का नहीं मिला मौका
गेंद से कमाल दिखाने के बाद हर कोई अर्जुन तेंदुलकर को बल्ले से भी इसी तरह का प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए बेताब था। हालांकि उन्हें इस मुकाबले की पहली पारी में बल्लेबाजी करने के मौका नहीं मिला। गोवा की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। गोवा के लिए पहली पारी में दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक और 2 बल्लेबाजों ने शकत जड़ा। चार नबंर पर बल्लेबाजी करने आए सिद्धार्थ 130 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे
Arjun Tendulkar के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो अभी तक उनका फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक खेले गए 13 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 21 विकेट चटकाए हैं जबकि उनके नाम 481 रन भी दर्ज हैं। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1 शतक भी जड़ा है।
यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant ने न्यूज़ीलैंड को दिन में दिखाए तारे, जड़ डाला 107 मीटर का SIX, फील्डर का मुंह रह गया खुला का खुला