अर्जुन तेंदुलकर के अंदर आई बेन स्टोक्स की आत्मा, गेंद और बल्ले से मचाया कोहराम, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Arjun Tendulkar के अंदर आई बेन स्टोक्स की आत्मा, गेंद और बल्ले से मचाया कोहराम, टीम इंडिया में एंट्री पक्की

Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अक्सर अपनी पारियों को लेकर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था और सीज़न में औसतन गेंदबाजी करते हुए नज़र आए थे. इसके बाद से वे घरेलू टूर्नामेंट में गोवा की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. इन दिनों चल रही रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बेन स्टोक्स की तरह शानदार प्रदर्शन किया है.

Arjun Tendulkar का शानदार प्रदर्शन

अब कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे Arjun Tendulkar! बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर के लाल पर लिया बड़ा एक्शन

इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)ने बेन स्टोक्स की तरह अपने बल्ले के अलावा अपनी गेंदबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया. 12 से 15 जनवरी के बीच रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ बनाम गोवा के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में गोवा की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. इस दौरान अर्जुन ने भी 60 गेंद में 70 रन बना दिए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के के अलावा 6 चौका अपने नाम किया. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने चौथे दिन लंच से पहले 23 ओवर में 68 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने अपनी बल्लबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से कमाल का प्रदर्शन किया है.

मैच का हाल

Arjun Tendulkar

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गोवा ने 7 विकेट खोकर 618 रन बनाए थे. गोवा की ओर से सबसे ज्यादा रन सुयश प्रभुदेसाई ने बनाए. उन्होंने 197 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा दीपराज गोएंकर ने 115 रनों की पारी खेली थी और गोवा ने पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में चंडीगढ़ 8 विकेट खोकर 442 रन बना चुकी है.

टीम इंडिया में तराश रहे हैं मौका

Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया में मौका तराश रहे हैं, जिसके लिए वे घरेलू क्रिकेट में भाग ले रहे हैं. उन्होंने रणजी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 और विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में भाग लिया था. हालांकि अभी तक अर्जुन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखनो को नहीं मिला है और शायद यही वजह है कि वे अब तक भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं. उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा.

यह भी पढ़ें: 29 चौके-20 छक्के, इंदौर में दुबे-जायसवाल का भौकाल, अफ़ग़ानियों का बुरा हाल, भारत ने 6 विकेटों से जीता दूसरा T20

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से हमेशा के लिए बाहर करने की हार्दिक पांड्या ने रची साजिश, खोज लिया तगड़ा रिप्लेसमेंट

team india Arjun Tendulkar ben stokes Ranji trophy 2024