भारतीय ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में वह गोवा टीम का हिस्सा हैं। वहीं, हाल ही में चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर धमाकेदार प्रदर्शन किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक जड़ा। भले ही वह शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
Arjun Tendulkar ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
रणजी ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज का 27आन मुकाबला गोवा और चंडीगढ़ के बीच खेला गया। पोरवॉरिम के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई गोवा की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस बीच अर्जुन तेंदुलकर का बल्ला भी जमकर गरजा। चंडीगढ़ के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने रनों की झड़ी लगा दी।
वह 116.67 के स्ट्राइक रेट से रन कूटने में सफल रहे। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 60 गेंदों पर 70 रन बनाए। इसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। अपने इस स्कोर के साथ वह शतक की ओर बढ़ ही रह थे कि अर्सलान खान की गेंद पर गच्चा खा गए। इसके चलते उनकी आतिशी पारी का अंत हो गया और वह पवेलीयन लौट गए।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Arjun Tendulkar की टीम ने बनाया बड़ा स्कोर
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भले ही शतक नहीं जड़ पाए, लेकिन उनके अर्धशतक ने टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में काफी मदद की। गोवा की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 618 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इस दौरान सुयश प्रभुदेसाई और दीपराज गोनकर ने शतक जड़ा। सुयश प्रभुदेसाई ने 197 रन बनाए, जबकि दीपराज गोनकर 115 रनों पर नाबाद रहें। विकेटकीपर सिद्धार्थ ने 77 रन ठोके। न्यूज़ लिखे जाने तक चंडीगढ़ की टीम 5 विकेट खोकर 397 रन बना चुकी है। हालांकि, गोवा टीम अभी भी 221 रन से आगे है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू