Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के सीजन में पूरी तरह से छाए हुए हैं। पहले गेंदबाजी से विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने के बाद अर्जुन ने नागालैंड के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन से हर कोई प्रभावित है।
अपने इस प्रदर्शन से अर्जुन ने आईपीएल (IPL) फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का ध्यान भी अपनी तरफ खींच लिया है। कुछ ही दिनों में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन आयोजित होगा, ऐसे में अर्जुन के लिए उनके ये प्रदर्शन उनकी किस्मत बदलने जैसा रहेगा।
यह भी पढ़ेंः Mohammed Shami से हुई इतनी बड़ी गलती, फैंस और BCCI से सरेआम मांगनी पड़ी माफी, सामने आई वजह
Arjun Tendulkar ने बल्ले और गेंद से बिखेरा जलवा
गोवा और नागालैंड के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला पंजिम जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। नागालैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए 339 रनों की आवश्यकता है। पहली पारी में गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्जुन ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद गोवा को जब उनसे बल्लेबाजी की उम्मीद थी तो उन्होंने उसी तरह का प्रदर्शन किया।
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने बल्लेबाजी में 39 गेंदों में 42 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के और 2 चौक्के शामिल थे। नागालैंड से पहले अर्जुन सिक्किम के खिलाफ भी अपनी गेंदबाजी से खुद को साबित कर चुके हैं। सिक्किम के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। अर्जुन के इसी प्रदर्शन के दम पर गोवा ने उस मुकाबले को एक पारी के अंतर से हराया था।
मेगा ऑक्शन में Arjun Tendulkar पर रहेंगी नजरें
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अर्जुन का ये प्रदर्शन आने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। उन्होंने पिछले 2 सीजन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे। हालांकि पिछले सीजन में उन्हें एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला था। ऐसे में इस बार मुंबई इंडियंस द्वारा उन्हें रिलीज किया जाना तय है। अगर वह अपनी ये फॉर्म जारी रखते हैं तो ऑक्शन में टीमें उनपर बोली लगाती हुई दिखाई देंगी।
Arjun Tendulkar के आंकड़ों पर एक नजर
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के आईपीएल के करियर की बात करें तो वह 5 मुकाबलों में 3 विकेट चटका चुके हैं। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन 14 मुकाबलों में 27 विकेट के साथ 481 रन बना चुके हैं।