अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग

Published - 18 Aug 2023, 04:24 PM

Arjun Tendulkar ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग

Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में होती है. विश्व क्रिकेट में उन्होंने जो किया वो शायद ही कोई कर पाएगा. उनके अर्जुन तेंदुलकर अब उन्हीं की राह पर चल पड़े हैं. हालांकि, अब तक उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी नहीं पहनी है. लेकिन उनके एक दोस्त ने टीम की जर्सी पहनी थी, लेकिन अब वह टीम से बाहर हैं. हालांकि अब सचिन के बेटे ने उस दोस्त के लिए दुआ की है.

Arjun Tendulkar ने शेयर किया पृथ्वी शॉ के लिए खास पोस्ट

 Arjun Tendulkar , Prithvi Shaw, Indian Cricket Team

दरअसल, अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन के दोस्त पृथ्वी शॉ की तस्वीर शेयर कर अपने दोस्त का हौसला बढ़ाया. साथ ही पृथ्वी शॉ के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मजबूत बने रहो दोस्त, आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं!' अर्जुन ने पोस्ट में शॉ के साथ बचपन की तस्वीर भी शामिल की. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

पृथ्वी शॉ हुए चोटिल

मालूम हो कि लंबे समय से भारतीय टीम से दूर चल रहे पृथ्वी शॉ फॉर्म की तलाश में इंग्लैंड पहुंचे . रॉयल लंदन वनडे कप में दो बड़े शतक लगाए. लेकिन चार मैचों के बाद किस्मत ने एक बार फिर उन्हे धोखा दे दिया . एक मैच में फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद पृथ्वी न सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे बल्कि अगले कुछ महीनों के लिए मैदान से बाहर भी हो जाएंगे . पृथ्वी के लिए यह खबर बहुत बड़ा झटका थी. ऐसे में अब उनके बचपन के दोस्त और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने खास पोस्ट किया है.

सचिन तेंदुलकर और पृथ्वी शॉ का करियर

गौरतलब है कि वनडे कप 2023 में समरसेट के खिलाफ पृथ्वी शॉ की 244 रन की शानदार पारी ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. चार पारियों में 429 रन के साथ वह अभी भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी शॉ करीब दो महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे और कुछ हफ्तों के इलाज के बाद भारत लौट आएंगे.

इसके अलावा उनके 23 वर्षीय के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. इस बीच उन्होंने क्रमश: 339 और 189 रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बात करें तो उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेला है. अगर उनके घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 7 ए-क्लास मैच और 7 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं। अर्जुन ने ए कैटेगरी के मैचों में 8 विकेट लिए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 12 विकेट और 120 रन भी हैं। इसके साथ ही अर्जुन ने टी20 क्रिकेट में 33 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. अर्जुन ने आईपीएल में अपने डेब्यू सीजन में 4 विकेट भी लिए थे.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में तिलक वर्मा की एंट्री हुई पक्की! राहुल द्रविड़ के चेले को करेंगे रिप्लेस

Tagged:

indian cricket team Prithvi Shaw Arjun Tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.