Arjun Tendulkar: भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज से होगी. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी और उसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज होनी है.
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी टी20 सीरीज का ऐलान होना बाकी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए माना जा रहा है कि युवा खिलाड़ी और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे Arjun Tendulkar!
दरअसल वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप को ध्यान में रखते हुए. भारतीय टीम प्रबंधन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। साथ ही टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. इन युवा क्रिकेटरों में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का नाम भी शामिल है.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर की तस्वीर भारतीय महिला खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स के साथ सामने आई है. तस्वीर में तेंदुलकर और जेमिमा दोनों पसीने से लथपथ हैं, जिससे पता चलता है कि यह तस्वीर अभ्यास सत्र के बीच ली गई है।
तस्वीर देखें
Arjun and Jemimah in Mumbai. Both had practiced together during their Under-12 days. pic.twitter.com/46g5fmtAmi
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) June 25, 2023
अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल प्रदर्शन
ऐसे में तस्वीर वायरल होने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम प्रबंधन वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया में जगह दे सकता है. आपको बता दें कि इस सीरीज में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलेगा. हालांकि, आईपीएल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 4 मैच खेले और इन 4 मैचों में उन्हें 3 विकेट मिले.
घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन
अगर घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई का यह क्रिकेटर गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है। उन्होंने अब तक 7 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है. अर्जुन तेंदुलकर ने जहां 1 शतक लगाते हुए 223 रन बनाए हैं, वहीं 12 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 7 मैचों में कुल 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अर्जुन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे हैं.
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की पीठ में छुरा घोपने के बाद राहुल द्रविड़ ने लगाया मक्खन, बताया टीम में वापसी करने का टोटका