वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़े अर्जुन तेंदुलकर, अभ्यास में जमकर बहाया पसीना, जल्द कर सकते हैं डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
arjun-tendulkar-seeing practice with jemimah rodrigues surfaced his debut rumours

Arjun Tendulkar: भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज से होगी. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी और उसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज होनी है.

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी टी20 सीरीज का ऐलान होना बाकी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए माना जा रहा है कि युवा खिलाड़ी और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे Arjun Tendulkar!

Arjun Tendulkar

दरअसल वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप को ध्यान में रखते हुए. भारतीय टीम प्रबंधन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। साथ ही टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. इन युवा क्रिकेटरों में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का नाम भी शामिल है.

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर की तस्वीर भारतीय महिला खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स के साथ सामने आई है. तस्वीर में तेंदुलकर और जेमिमा दोनों पसीने से लथपथ हैं, जिससे पता चलता है कि यह तस्वीर अभ्यास सत्र के बीच ली गई है।

तस्वीर देखें

अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल प्रदर्शन

ऐसे में तस्वीर वायरल होने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम प्रबंधन वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया में जगह दे सकता है. आपको बता दें कि इस सीरीज में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलेगा. हालांकि, आईपीएल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 4 मैच खेले और इन 4 मैचों में उन्हें 3 विकेट मिले.

घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन

Arjun Tendulkar

अगर घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई का यह क्रिकेटर गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है। उन्होंने अब तक 7 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है. अर्जुन तेंदुलकर ने जहां 1 शतक लगाते हुए 223 रन बनाए हैं, वहीं 12 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 7 मैचों में कुल 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अर्जुन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे हैं.

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की पीठ में छुरा घोपने के बाद राहुल द्रविड़ ने लगाया मक्खन, बताया टीम में वापसी करने का टोटका

Arjun Tendulkar Team Indian t20 series IND vs WI