Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: दो दशक से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाले सचिन तेंदुलकर को फैंस ने क्रिकेट के भगवान का दर्जा दिया है. उनके बेटे अर्जुन भी क्रिकेटर हैं। लेकिन वह अभी तक कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने अभी तक सिर्फ पांच आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने कोई बड़ा कमाल नहीं दिखाया. लेकिन बेशक उन्होंने आईपीएल में कुछ खास नहीं किया होगा। लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बल्ले से अच्छा है. इस दौरान उन्होंने शतक भी लगाया है. उनकी यह पारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, आइए आपको बताते हैं कैसी रही यह पारी

Arjun Tendulkar ने डेब्यू मैच में रणजी मैच में शतक लगाया

  • अर्जुन ने मंगलवार (13 दिसंबर 2022) को गोवा रणजी टीम के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेला
  • मुंबई द्वारा चुने जाने के बाद उन्होंने लिस्ट ए और टी20 में टीम के लिए खेला
  • लेकिन गोवा के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया. हैरानी की बात यह रही कि पहले ही मैच में उन्होंने दबाव में ऐसी पारी खेली ,
  • जिसने उनके डेब्यू को यादगार बना दिया. उन्होंने 178 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया.

अर्जुन के लिए सबकुछ पिता जैसा नहीं था

  • इस पारी में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सुयश प्रभुदेसाई के साथ 200 से ज्यादा रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की.
  • दोनों ने 333 गेंदों में 200 रन जोड़े, जिसमें अर्जुन का योगदान ज्यादा रहा. पिता सचिन तेंदुलकर ने महज 14 साल की उम्र में मुंबई के लिए रणजी क्रिकेट में डेब्यू किया और पूरे करियर में इसी टीम के लिए खेले.
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त होने के कारण वे घरेलू क्रिकेट में कम खेले लेकिन जब मौका मिला तो मुंबई के लिए बल्ला थामे नजर आए.
  • बेटे अर्जुन के लिए सबकुछ पिता जैसा नहीं था और सालों तक मुंबई की टीम में रहते हुए उन्हें मौका नहीं दिया गया,
  • जिसके बाद उन्हें मुंबई से अलग होने का फैसला लेना पड़ा. उन्होंने गोवा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का फैसला किया.

अर्जुन आईपीएल में मुंबई के लिए खेलते

  • अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, उन्होंने पिछले साल अपना डेब्यू किया था.
  • अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने कुल 3 मैच खेले और 3 विकेट भी लिए. इस सीजन में उन्हें 2 मैच खेलने का मौका मिला.
  • लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. अब देखना होगा कि मुंबई इंडियंस उन्हें अगले आईपीएल सीजन से पहले रिटेन करती है या नहीं.
  • अगर उन्हें रिलीज किया जाता है तो क्या वे फिर से उन पर दांव लगाएंगे?

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बने कप्तान तो एक साथ इन 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली क्रिकेटर, कोहली को भी पछाड़ा