4,4,6,6,6... सचिन के लाल ने बचाई गोवा की लाज, गुच्छे में गिरे 7 विकेट फिर अर्जुन तेंदुलकर ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
4,4,6,6,6... सचिन के लाल ने बचाई गोवा की लाज, गुच्छे में गिरे 7 विकेट फिर Arjun Tendulkar ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

Arjun Tendulkar: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (SachinTendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आज की तारीख में किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें अपने पिता की क्रिकेट प्रेमियों से काफी प्यार मिलता है. फैंस अर्जुन को भी सचिन की तरह क्रिकेट के मैदान पर धमाल करते हुए देखना चाहते हैं.

उसके लिए अर्जुन तेंदुलकर 22 गज की पिच पर जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. अर्जुन वैसे तो खासकर अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उनके बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं. अर्जुन ने कर्नाटका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ताबड़तोड अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Arjun Tendulkar ने पिच पर गाड़ा अपना खूंटा

publive-image Arjun Tendulkar

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के ग्रुप-C में गोवा और कर्नाटका (Karnataka vs Goa, Elite Group C) आमना सामना हुआ. गोवा के कप्तान दर्शन मिसाल ने टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, कप्तान का यह फैसला टीम के हित में कारगर साबित नहीं हुआ. कर्नाटका की गेंदबाजी के सामने गोवा के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढय गए. एक तरफ विकेटो का पतझड़ सा लग गया.

8वें पायदान पर बल्लेबाजी करने आए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पिच पर अपना खूंटा गाड़ दिया. कर्नाटका गेंदबाजों का डटकर सामना किया. गोवा की टीम जब मुश्किल समय में थी तो अर्जुन ने अपना सयंम दिखाकर गोवा को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की पुरजोर कोशिश की.

अर्जुन की फिफ्टी से गोवा ने पार किया 300 रनों का आकंड़ा

publive-image Arjun Tendulkar

एक समय ऐसा लग रहा था कि गोवा कि टीम कर्नाटका के सामने 200 रनों का अकंड़ा भी नहीं छू पाएगी, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपनी टीम के लिए संकटमोचन बनकर उबरे. गोवा के 196 रन पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. अर्जुन ने अपनी बल्लेबाजी की क्लास दिखाते दिखाते हुए 112 गेदों में 52 रन ठोक दिए.

इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. इससे पहले अर्जुन ने चंड़ीगढ़ के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेली थी. अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी धमाल दिखा रहे हैं. बता दें कि अर्जुन की इस पारी के दम पर गोवा की टीम पहली पारी में 321 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के सामने भारत ने टेक दिये थे घुटने, फिर रजत पाटीदार बने संकटमोचन, 140 रन की पारी खेल बचाई टीम इंडिया की लाज

Arjun Tendulkar 2022 Ranji Trophy 2023-24 Karnataka vs Goa