6,6,6,4,4,4... अर्जुन तेंदुलकर की तूफानी बल्लेबाजी से थर-थर कांपे गेंदबाज, 36 गेंदों में कूट डाले इतने रन, अकेले दम पर बचाई टीम की लाज

Published - 27 Oct 2023, 10:34 AM

6,6,6,4,4,4... Arjun Tendulkar की तूफानी बल्लेबाजी से थर-थर कांपे गेंदबाज, 36 गेंदों में कूट डाले इत...

Arjun Tendulkar: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर खेल में लगातार सुधार हो रहा है . इस साल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने 4 मैचों में 3 विकेट लिए. अब वे एक बार फिर से वह तूफान मचाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वह गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कहर बरपाते नजर आए. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए मैच में उन्होंने बेहद शानदार पारी खेलकर अपना नाम चर्चा में ला दिया है.

Arjun Tendulkar ने खेली तूफानी पारी

Arjun Tendulkar (5)

आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को गौवा और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)ने बेहद शानदार पारी खेली. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 47 रन की शानदार पारी खेल.अर्जुन की यह पारी गोवा के टॉप ऑर्डर के जल्द पवेलियन लौटने के बाद आई है. 20 साल का ये खिलाड़ी छठे नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर बल्ले कोहराम मचाता दिखा नजर आया . उन्होंने सुयश प्रभुदेसाई के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की. इसमें सुयश प्रभुदेसाई ने नाबाद 45 रन बनाये.

अर्जुन ने130 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) ने 36 गेंदों में 130 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला. इस दौरान वह अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे. हालांकि ये तूफानी खेल उनकी टीम गोवा को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. सौराष्ट्र की टीम ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया. भले ही सौराष्ट्र मैच जीत जाए. लेकिन 20 साल के खिलाड़ी ने तूफानी खेल दिखाकर दिल जीत लिया. इस पारी में उन्होंने सबको दिखा दिया कि वह बल्ले से भी बेहद उपयोगी खिलाड़ी हैं.

7 मैचों में 11 विकेट लिए

इसके अलावा अगर अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) की टूर्नामेंट में गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने गोवा के लिए अब तक 7 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 11 विकेट लिए हैं. उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट, 9 लिस्ट ए मैचों में 11 विकेट और 19 टी-20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 223 रन, 9 लिस्ट ए मैचों में 25 रन और 19 टी-20 मैचों में 51 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर को अक्सर स्टार किड कहकर ट्रोल किया जाता था, हालांकि अब उनकी प्रतिभा में लगातार निखार आ रहा है.

ये भी पढ़ें : भारत नहीं बल्कि इस दुश्मन टीम को पसंद करता है यह भारतीय दिग्गज, जानकार खौल उठेगा भारतीय फैंस का खून

Tagged:

Arjun Tendulkar sachin tendulkar Syed Mushtaq Ali Trophy 2023
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर