Team India: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव हो सकते है. ऐसी चर्चा जोरों पर है कि कई सीनियर खिलाड़ी सन्यास लेंगे . इन सीनियर खियालड़ियों में रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. अगर ये खिलाड़ी सन्यास लेते है, तो अवश्य ही काफी युवा खिलाड़ियों कि भारत कि टीम में एंट्री होगी.
इस दोरान टीम में कई पूर्व के क्रिकेटेरों के जाने वाले यानी रिस्तेदार खिलाड़ी भी मेन इन ब्लू कि टीम में एंट्री कर सकते है. ऐसे में आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते है, जिनके रिश्तेदार भारतीय टीम में एंट्री कर सकते है...
अर्जुन तेंदुलकर
लिस्ट में पहला नाम आता है क्रिकेट के भगवान के सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर है. बात दें कि अर्जुन एक लेफ्ट हंद बोलिंग अलराउंडर खिलाड़ी है. टीम इंडिया (Team India) के पास ऐसा खिलाड़ी पिछले समय से नहीं है. इरफान पठन के संयास के बाद अभी तक टीम को ऐसा खिलाड़ी नहीं मिला है. लेकिन बहुत जल्द टीम कि तलाश अर्जुन के रूप में पूरी हो सकती है .
अगर उनके करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट, 9 लिस्ट ए मैचों में 11 विकेट और 19 टी-20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं. वहीं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 223 रन, 9 लिस्ट ए मैचों में 25 रन और 19 टी-20 मैचों में 51 रन बनाए हैं.
समित द्रविड़
लिस्ट में दूसरा नाम आता है समित द्रविड़, भारतीय क्रिकेट टीम (Team India)के पूर्व कप्तान और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ हैं. वह एक बल्लेबाज हैं, और वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. हाल ही में उन्हें वीनू मांकडे ट्रॉफी के लिए 15 सदस्य टीम में चुना गया था.
इस दौरान उन्होंने बेहद शानदार आल राउंडर प्रदर्शन दिखाया . इस टूर्नामेंट के आखिरी मैच में समित ने दो विकेट लेने के बाद खेली 87 रनों की पारी खेली . बता दें कि वह अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं. समित द्रविड़ को टीम इंडिया में डेब्यू करने की उम्मीद है. वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं.
मयंक डगर
लिस्ट में तीसरा नाम आता है मयंक डगर का, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भतीजे हैं. 26 साल के मयंक डागर (Mayank Dagar) लंबे समय से हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. वे बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं तथा टीम को कई बार अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर मैच जीता चुके हैं.
भारतीय टीम में मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में शामिल है. इन दोनों के बाद मयंक डगर टीम इंडिया में जगह बना सकते है. अगर उनके घरेलू क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने 34 प्रथम श्रेणी मैचों में 801 रन बनाने के साथ ही वे 97 विकेट ले चुके हैं. 46 लिस्ट ए मैचों में 51 विकेट लेने के साथ ही वे 393 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें : भारत नहीं बल्कि इस दुश्मन टीम को पसंद करता है यह भारतीय दिग्गज, जानकार खौल उठेगा भारतीय फैंस का खून