भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. वह रणजी में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं. आए दिन अर्जुन अपने प्रदर्शन के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.
लेकिन वह (Arjun Tendulkar) छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गेंदबाज़ी में पूरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद अब बल्ले से कहर बरपाते हुए नज़र आ रहे हैं. जिसके चलते उनका नाम एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Arjun Tendulkar ने की ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी
आपको बता दें कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) 24 जनवरी से चल रहे छत्तीसगढ़ और गोवा के मैच में अपनी गेंदबाज़ी से पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वह गोवा के लिए अपनी गेंदबाज़ी से कोई फर्क पैदा नहीं कर पाए. लेकिन अर्जुन ने उसकी भरपाई अपनी बल्लेबाज़ी से बखूबी की. उन्होंने 65 गेंदों का सामना कर 49.23 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 32 रन बनाए. जिसमें 2 चौके शामिल थे. उन्होंने इससे पहले रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही एक ताबड़तोड़ शतक जड़ा था.
कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल
छत्तीसगढ़ के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार साबित हुआ. छत्तीसगढ़ ने 9 विकेट के नुकसान पर 531 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया.
छत्तीसगढ़ को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में शशांक चंद्राकर ने शतक (101) जड़ अहम भूमिका निभाई. वहीं कप्तान हरप्रीत (96) और आशुतोष सिंह (55) ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर कमाल की अर्धशतकीय पारियां खेली. वहीं गोवा की तरफ से लक्ष्य और विजेश प्रभुदेसाई ने 3-3 विकेट झटके. जबकि दर्शन मिसल, मोहित रेडकर और दीपराज ने भी 1-1 सफलता हासिल की.
इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी गोवा 359 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. जिसमें स्नेहल ने नाबाद 147 रन की ज़बरदस्त पारी खेली. तीसरे दिन के समाप्त होने के बाद गोवा अब दूसरी पारी में 4 रन के स्कोर पर खेल रही है. वह इस समय भी छत्तीसगढ़ से 168 रन से पीछे हैं.