सचिन तेंदुलकर के पूत ने रणजी में कटाई नाक, मयंक अग्रवाल की टीम के खिलाफ खुल गई अर्जुन तेंदुलकर की पोल

author-image
Mohit Kumar
New Update
Arjun Tendulkar - Ranji Trophy 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सत्र में अबतक शानदार प्रदर्शन कर दिखाया है। लेकिन कर्नाटक के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबले में अर्जुन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

आज यानि 28 दिसंबर को गोवा बनाम कर्नाटक मुकाबले का तीसरा दिन है, गोवा की ओर से कर्नाटक के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 603 रन का जावाब देते हुए शर्मनाक प्रदर्शन किया है। सुयश प्रभुदेसाई को छोड़कर गोवा का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया। वहीं अर्जुन (Arjun Tendulkar) बिना खाता खोले पवेलियन की राह लौट गए।

कर्नाटक के खिलाफ शून्य पर आउट हुए Arjun Tendulkar

No description available.

कर्नाटक बनाम गोवा मुकाबले में मनीष पांडे का बल्ला जमकर गरजा, उन्होंने पहली पारी में नाबाद 208 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 608 के स्कोर पर पहुंचाया। वहीं इस आंकड़े का जवाब देते हुए गोवा के बल्लेबाजो ने पसीने छूट गए। सुयश प्रभुदेसाई के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया।

उन्होंने 165 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए, दूसरे ओर एसडी लाड ने 63 रन बनाए। हालांकि दूसरे छोर से लगातार विकेटों के पतन जारी रहा, जिसके चलते अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की 8वें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर मौका मिला। लेकिन वह इस मौके को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए। पहली गेंद पर ही अर्जुन तेंदुलकर व्यशक की गेंद पर शरथ को कैच थमा बैठे।

गेंद से ऐसा रहा था Arjun Tendulkar का प्रदर्शन

Tendulkar Jnr makes instant impression | cricket.com.au

बल्लेबाजी के अलावा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं किया। कर्नाटक के खिलाफ अर्जुन ने 26.2 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 3 के इकोनोमी रेट के साथ 79 रन लुटाते हुए सिर्फ 2 विकेट हासिल किए। लिहाजा इस प्रदर्शन से साफ कहा जा सकता है कि कर्नाटक की टीम अर्जुन को कुछ खास रास नहीं आई है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने अपने रणजी डेब्यू में शतक जड़ने के साथ ही विकेट के कहते में भी इजाफा किया था।

यह भी पढ़ें - “क्रीज के अंदर रह वरना…”, मिचेल स्टार्क ने LIVE मैच में खोया आपा, अफ्रीकी बल्लेबाज की इस घटिया हरकत पर हुए आगबबूला

manish pandey Arjun Tendulkar Ranji Trophy 2022