4,4,4,4.... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में ओपनिंग करने उतरे अर्जुन तेंदुलकर, 22 गेंद पर मचाई तबाही, जड़े दनादन चौके

Published - 26 Nov 2025, 03:19 PM | Updated - 26 Nov 2025, 03:20 PM

Arjun Tendulkar

भारतीय टीम के महान दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं।

इसी बीच अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने छक्के-चौकों की झड़ी लगाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया है। आखिर उन्होंने किस टीम के खिलाफ कितने रन बनाए हैं चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Arjun Tendulkar ने लगाया रनों का अंबार

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का आगाज हो चुका है, जिसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया। उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गोवा ने ओपनिंग के लिए अर्जुन तेंदुलकर को भेजा और कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ। अर्जुन ने इस मुकाबले में चौकों की झड़ी लगा दी।

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 22 गेंद में 28 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें चार शानदार चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.27 का रहा।

कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल

जिस मुकाबले कि हम बात कर रहे हैं यह मुकाबला 26 नवंबर को खेला गया। इस मुकाबले में गोवा और उत्तर प्रदेश की टीम आमने-सामने हुई। गोवा की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जिसमें अभिनव तेजराणा ने 35 गेंद में 72 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में चार चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) दूसरे सर्वाधिक स्कोरर रहे जिन्होंने 22 गेंद में शानदार 28 रनों की पारी खेली।

 Arjun Tendulkar

यह भी पढ़ें : 'इसे सबसे पहले बाहर निकालो....' कोच गंभीर पर फूटा क्रिकेट फैंस का गुस्सा, X पर बाहर निकालने की उठी मांग

अर्जुन की टीम को मिली हार

गोवा की टीम के द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश के टीम ने इस लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। उत्तर प्रदेश की ओर से आर्यन जुयाल ने 57 गेंद में 93 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और तीन शानदार छक्के जड़े। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने मुकाबले में गेंदबाजी भी की लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 2.2 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन खर्च कर दिए और कोई सफलता भी हासिल नहीं की।

आईपीएल में इस टीम के लिए खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर की बात की जाए तो आईपीएल में इस साल अर्जुन मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीजन में अर्जुन अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हुए नजर आ सकते हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए अर्जुन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इस आईपीएल में उनकी कोशिश रहेगी की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई जाए और उसके बाद अच्छा प्रदर्शन करके टीम में एंट्री हासिल की जाए।

यह भी पढ़ें : भारत में 2-0 से सीरीज जीतने के बाद टेम्बा बवुमा ने बोली ऐसी बात, जीत लिया करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल

CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

उत्तर प्रदेश और गोवा के बीच खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश की जीत हुई।

उत्तर प्रदेश के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 28 रन बनाये।