3 कारण क्यों आईपीएल 2021 की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को नहीं खरीदेगी मुंबई इंडियंस

Published - 09 Jan 2021, 04:42 PM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की चर्चा पिछले कुछ सालों में तेजी से हो रही है. इसके पीछे की बड़ी वजह उनका खेल में प्रदर्शन भी रहा है. अर्जुन तेंदुलकर उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो अभी तक एक भी घरेलू क्रिकेट या किसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट का हिस्सा नहीं रहे हैं. लेकिन पहली बार उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चुने गए खिलाड़ियों की घरेलू लिस्ट में जगह दी गई है.

दरअसल 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरूआत हो रही है, जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई राज्य के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इस बीच ये खबर सुर्खियों में है कि, आखिर अर्जुन तेंदुलकर इस बार क्या आईपीएल 2021 में खेलते हुए नजर आएंगे? यदि आते हैं तो किस टीम की ओर खेलेंगे? फिलहाल फैंस की ओर से कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो सकते हैं.

फिलहाल क्रिकेट फैंस ये उम्मीदें इस वजह से भी लगा रहे हैं, क्योंकि सचिन तेंदुलकर भी मुंबई की ओर से ही आपीएल में खेलते थे. लेकिन आज की इस रिपोर्ट में हम उन वजहों के बारे में बात करेंगे, जिसके चलते शायद मुंबई इंडियंस उन पर दांव न खेले.

मुंबई इंडियंस में खिलाड़ियों की जगह खाली नहीं

IPL-arjun tendulkar

5 बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर चुकी मुंबई इंडियंस काफी मजबूत फॉर्म में है. ऐसे में एक नजर पूरी टीम पर दौड़ाएं तो, ऐसी कोई जगह बनती दिख नहीं रही है, कि मुंबई इंडियंस किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के बारे में सोचे. मुंबई इंडियंस के पास तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नाथन समेत कई शानदार ऑप्शन हैं. इसलिए अर्जुन पर मुंबई का दांव बेकार ही साबित होने वाला है. क्योंकि इस बात के चांसेस कम है कि उन्हें टीम में मौका मिले.

इसके साथ ही अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट आंकड़ों के बारे में बात करें तो मुंबई इंडियस के मौजूदा गेंदबाजों के आगे उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं है. इसके साथ ही एक बड़ी वजह यह भी है कि, मुंबई इंडियंस अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना ज्यादा पसंद करती है. कई बार तो टीम अपने कुछ खिलाड़ियों को मौका भी नहीं दे पाती है, ऐसे में यदि अर्जुन को मुंबई टीम का हिस्सा बनाती है तो, उन्हें भी बाहर बैठना पड़ सकता है. जिसके लिए शायद अर्जुन और सचिन दोनों ही तैयार न हों.

अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट आंकड़े रहे हैं बेहद खराब

arjun tendulkar

दूसरा सबसे बड़ा कारण मुंबई इंडियंस के पास अर्जुन तेंदुलकर के खराब आंकड़े भी होंगे, जिसके चलते आईपीएल में टीम उन्हें शामिल करने से कतराएगी. क्योंकि अक्सर नीलामी के दौरान ये अंदाजा गया है कि, मुंबई इंडियंस जब भी किसी खिलाड़ी पर दांव खेलती है, वो प्लेयर या तो घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया होता है, या फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके चमका होता है.

फिलहाल यहां पर अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट आंकड़ों को लेकर बात करें तो, अभी तक उन्होंने कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पहली बार ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर उस वक्त चर्चाओं में आए थे, जब उन्हें मुंबई अंडर-19 की ओर से खेलने का मौका दिया गया था. इस दौरान 5 मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 19 विकेट झटके थे. लेकिन भारतीय अंडर-19 टीम में जब उन्हें खेलने का मौका मिला था, तब उनकी परफॉर्मेंस बेहद खराब रही थी.

सचिन तेंदुलकर नहीं चाहेंगे कि मुंबई इंडियंस में शामिल हों अर्जुन तेंदुलकर

arjun tendulkar

तीसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि, सचिन तेंदुलकर यह खुद नहीं चाहेंगे कि उनका बेटा एक ऐसी आईपीएल टीम का हिस्सा हो, जहां उसे मौके मिलने के चांसेज बिल्कुल न के बराबर हों. इसके साथ ही अगर अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन भी जाते हैं, तो उन पर बेहतर प्रदर्शन करने का भी कहीं न कहीं दबाव होगा. जिसका असर उनके मानसिक स्थिति पर भी देखा जा सकता है.

ऐसे में सचिन तेंदुलकर यह बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि अर्जुन तेंदुलकर मुंबई का हिस्सा हों. इसके साथ ही अर्जुन अगर मुंबई से जुड़े भी तो, कहीं न कहीं लोग इसकी वजह सचिन तेंदुलकर को मानेंगे. क्योंकि वो उनके बेटे हैं और सचिन इसी टीम का हिस्सा रहे हैं. लोग ये भी कयास लगाएंगे कि पिता के दम पर मुंबई में वो शामिल हुए हैं. इसलिए सचिन लोगों को ये बातें बनाने का मौका नहीं देंगे और यह चाहेंगे कि उन्हें आईपीएल में कोई और टीम खरीदे.

Tagged:

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2021 मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर