नए साल से पहले Arjun Tendulkar को मिली बड़ी खुशखबरी, रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ टीम में चयन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Arjun Tendulkar selected in Mumbai squad for Ranji Trophy 2022

साल 2022 के आगाज से पहले ही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए बड़ी खुशखबरी आई है जो उनके फैंस के लिए भी जानना जरूरी है. हाल ही में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए मुंबई की टीम (Mumbai Team) का अनाउंसमेंट किया गया है. जिसमें भारतीय टीम के भी कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. क्या है अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) से जुड़ी बड़ी खबर जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की 20 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

Arjun Tendulkar selected -Ranji Trophy 2022

दरअसल टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. वहीं अब इस टीम में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी जगह दी गई है. पृथ्वी शॉ को शुरूआती 2 मुकाबले के लिए टीम की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी के लिए अनाउंस की गई 20 सदस्यीय टीम में आईपीएल 2021 में चमके सितारों को भी शामिल किया गया है.

इस टीम का चयन भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला के नेतृत्व में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की वरिष्ठ चयन समिति ने किया है. महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ 13 जनवरी से कोलकाता में होने वाले पहले दो रणजी ट्राफी मैचों के टीम में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अरमान जौहरी को भी मौका मिला है. इसके साथ ही आदित्य तारे को भी मुंबई की टीम में शामिल किया गया है. भारत के लिए वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके ऑलराउंडर शिवम दुबे का भी इस टीम में चयन हुआ है.

सलिल अंकोला ने तेंदुलकर के बेटे को लेकर दिया बड़ा बयान

Arjun Tendulkar selected for Ranji Trophy 2022

मुंबई टीम की चयन समिति ने गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी के हाथ में सौंपा है. इसके अलावा मोहित अवस्थी, स्पिनर शम्स मुलानी, ऑफ स्पिनर शशांक अटार्डे और तेज गेंदबाज रोयस्तान डायस को भी टीम में शामिल किया गया है. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला ने कहा,

"अर्जुन तेंदुलकर अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. दुर्भाग्य से वह बीच में इंजर्ड हो गया था. लेकिन, उसके बाद उसने जो भी मैच खेले उसमें उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. हमने मुंबई क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए एक टीम चुनी है. दुर्भाग्य से हमारे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे चोटिल हैं. लेकिन, यह एक आशाजनक टीम है और मिली-जुली टीम है. जहां हमने अंडर-19 के खिलाड़ियों को चुना है और जो कुछ सालों से मुंबई टीम का हिस्सा हैं."

ऐसी है रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की चुनी गई 20 सदस्यीय टीम

mumbai ranji team

पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सचिन यादव, आदित्य तारे (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अमन खान, शम्स मुलान, तनुश कोटियन, प्रशांत सोलंकी, शशांक अट्टार्डे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बडियानी, सिद्धार्थ राउत, रोयस्तान डायस और अर्जुन तेंदुलकर.

Arjun Tendulkar Arjun Tendulkar Latest News