क्या घरेलू क्रिकेट में खत्म हो गया मुंबई का दबदबा, लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर
Published - 17 Jan 2021, 03:44 PM

Table of Contents
एक समय पर भारत के घरेलू मैचों में अपना दबदबा कायम कर चुकी मुंबई टीम लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही है. जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर खराब फॉर्म में चल रहे है. 10 जनवरी से भारत में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें मुंबई की अंडर 14, 16 और अंडर 19 टीम में खेल चुके इस युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने शुकवार को मुंबई टीम में खिलाड़ी के तौर पर अपना डेब्यू कर लिया है.
लगातार चारों मैच में हार गयी मुंबई
हमेशा चैम्पियन रहने वाली मुंबई इस बार सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चार मैच खेल चुकी है, जिसमें चारों ही मैच मुंबई टीम के हाथ से चले गए. फिलहाल न तो मुंबई टीम की ना तो बल्लेबाजी चल रही ना ही गेंदबाजी. जहां 11 जनवरी को मुंबई का पहला मैच दिल्ली के साथ हुआ था जिसमें पुरे 76 रन से दिल्ली ने मुंबई को करारी शिकस्त दी थी.
जिसके बाद 13 जनवरी को पिच पर उतरी मुंबई टीम ने केरला टीम के सामने 7 विकेट से दम तोड़ दिया था. लगातार हार का सामना कर रही मुंबई टीम ने 17 जनवरी को मुंबई के बांद्रा स्टेडियम में पुदुचेरी टीम के सामने 94 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जबाब में पुदुचेरी टीम ने बड़ी आसानी से 6 विकेट में मुंबई पर जीत हासिल कर ली. ऐसे में टीम में खिलाड़ियों के परिवर्तन की जरुरत महसूस हो रही है.
अर्जुन तेंदुलकर ने किया मुंबई टीम में डेब्यू लेकिन नाकाम
अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की सीनियर टीम के लिए अपने करियर की शुरुआत आकर ली है. लेकिन अपने पहले ही मैच में अर्जुन तेंदुलकर टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पायें. जिसमें तेंदुलकर 3 ओवर में 34 रन खर्च करते हुए विरोधी टीम का महज एक ही विकेट चटका पाए.
इस मैच को मुंबई को हरियाणा टीम ने 8 विकेट से हरा दिया. 15 जनवरी को मुंबई टीम में तेज़ गेंदबाज के रूप में जगह दी गई थी. लेकिन अपने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे अर्जुन तेंदुलकर इस मैच में अपनी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पाए. जबकि जयंत यादव ने 4 ओवर में 22 रन खर्च करते हुए इस मैच में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये थे.
आईपीएल 2021 में नजर आ सकते है अर्जुन तेंदुलकर
घरेलू मैच में मुंबई के लिए खेलकर अर्जुन तेंदुलकर ने अपना डेब्यू कर लिया है. इसके बाद अब खबरे आ रही है कि आगामी आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर को देखा जा सकता है, जिसके लिए अर्जुन इस बार आईपीएल में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए अपना नाम दे दें. लेकिन अभी ये कहना मुश्किल होगा की वह कौन से टीम के लिए खेलेंगे.
Tagged:
अर्जुन तेंदुलकर मुंबई