Arjun Tendulkar की अचानक हुई टेस्ट टीम में एंट्री, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू कर पूरा करेंगे पिता का सपना

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वह 22 नवंबर से शुरु होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं। इस सीरीज से पहले ही...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Arjun Tendulkar will go to australia

Arjun Tendulkar: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट खेली जाएगी। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पिछले 10 सालों से ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारत को नहीं हराया है। इस बार कंगारुओं की धरती पर कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे जिसमें अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का नाम भी जुड़ गया है।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलेंगे Rohit Sharma, इतने करोड़ खर्च कर रिटेन करेगी फ्रेंचाईजी

ऑस्ट्रेलिया में दिखेगा Arjun Tendulkar का जलवा

Arjun impact player

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिल सकता है। इस दौरे पर वह इंडिया ए टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो मुकाबले खेले जाएंगे। ये दोनों ही मुकाबले 4 दिवसीय होंगे। अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से काफी मुकाबले खेल चुके हैं, जिसके चलते उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका दिया जा सकता है।

Ruturaj Gaikwad को मिल सकती है कप्तानी

Ruturaj Gaikwad should be name as a captain of india a

इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी टीम घोषित कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ए टीम की कप्तानी नाथन मैकस्वीनी करेंगे। जबकि अभी टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा होनी बाकी है। ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया ए की कप्तानी सौंपी जा सकती है। वह पिछले एक साल में 5 टीमों के कप्तान रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में ही इंडिया सी दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के फाइनल मुकाबले तक पहुंच पाई थी। फिलहाल वह रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम के कप्तान हैं।

इंडिया ए टीम का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, मुशीर खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, केएस भरत, नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, खलील अहमद, यश दयाल।

ऑस्ट्रेलिया ए टीम का स्क्वाड

नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), कैमरून बैनक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, नाथन मैकएंड्रयू, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, जिमी पीरसन, जोश फिलिप , कोरी रोचिसिओली, मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्टर, स्कॉट बोलैंड, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलेंगे Rohit Sharma, इतने करोड़ खर्च कर रिटेन करेगी फ्रेंचाईजी

Arjun Tendulkar Ruturaj Gaikwad border gavaskar trohpy 2024-25