सचिन तेंदुलकर ने बेटे का करियर बनाने के लिए लगाया जुगाड़! अर्जुन तेंदुलकर जल्द इस सीरीज में करेंगे डेब्यू

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सचिन तेंदुलकर ने बेटे का करियर बनाने के लिए लगाया जुगाड़! Arjun Tendulkar जल्द इस सीरीज में करेंगे डेब्यू

Arjun Tendulkar: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2024) के साथ इस साल जून में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी. लेकिन टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल को देखते हुए बीसीसीआई ने इस सीरीज के शेड्यूल को अगले साल जनवरी में खिसका दिया है.

अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज पहला मुकाबला 11 जनवरी को मौहाली में खेला जाएगा. हालांकि इससे के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया जाना बाकि है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

Arjun Tendulkar का इस दौरे पर होगा डेब्यू

publive-image

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह दुनिया के माने जाने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे हैं. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व कप भर में भारत का नाम रौशन किया है. वहीं उनरे बेटे अर्जुन पापा के नक्शे कदम पर निकल पड़े हैं.

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं. विश्व कप के बाद जनवरी में अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करने जा रही है. जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

इस सीरीज में विश्व कप में खेलकर आए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि युवा प्लेयर्स को अपने आप को साबित करने का मौका मिल सकता है. माना जा रहा है चयनकर्ता इस दौरे में पर अर्जुन तेंदुलकर को स्क्वाड मे चुन सकते हैं.

अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी से छोड़ी गहरी छाप

सचिन तेंदुलकर के लाल Arjun Tendulkar की अचानक चमकी किस्मत, सिलेक्टर ने एशिया कप 2023 में दिया मौका

इरफान पठान और जहीर खान के बाद टीम इंडिया को बाएं हाथ का अच्छा गेंदबाज नहीं मिल सकता है. जो गेंद हवा स्विंग कराने कूबत दिखा सकें. लेकिन अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल 2023 में जिस हिसाब से गेंदबाजी की है.  उसे देखने के बाद लगता हैं कि वह इन दोनों खिलाड़ियों की भरपाई कर सकते हैं.

हालांकि अर्जुन को आईपीएल में मुंबई की ओर से ज्यादा मैच खेलने को भले ही नहीं मिले हो. लेकिन उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट चटकाकर बता दिया कि अगर उन्हें भविष्य में मौके दिए जाते हैं तो वह टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

बता दें कि अर्जुन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 मैच खेले हैं. जिनकी 11 पारियों में 12 विकेट लिए हैं. जबकि टी20 15 और लिस्ट ए में 11 विकेट चटकाए हैं. अगर अर्जुन को अफगानिस्तान के खिलाफ के डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह अपना बेस्ट देकर टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे.

यह भी पढ़े; पत्नी से तलाक के बाद विदेशी गर्लफ्रेंड के चक्कर में पड़े शिखर धवन, हॉटेल रूम का प्राइवेट VIDEO हुआ वायरल

sachin tendulkar Arjun Tendulkar IND vs AFG 2024