IPL में अर्जुन तेंदुलकर को नहीं मिला कोई मौका, तो अब बन गए हैं मास्टरशेफ

Published - 11 May 2022, 06:33 AM

IPL 2022

सचिन तेंदुलकर के लाड़ले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को अभी तक IPL में डेब्यू करने का का मौका नहीं मिला है. फैंस भी उनके डेब्यू का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन में कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. क्योंकि टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. जिसके चलते अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन में आजमाया जा सकता है पर, ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है.

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar बने मास्टरशेफ

IPL 2022
Arjun Tendulkar

आईपीएल 2022 में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस सीजन में उन्हें अभी तक मुंबई के लिए खेलने का कोई मौका नहीं मिला है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

रोहित की अगुवाई में पहली बार टीम को आईपीएल के इतिहास में 11 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत मिल पाई है. इस खराब प्रदर्शन के कारण अंक तालिका में भी मुंबई का बुरा हाल है. लेकिन टीम का एक खिलाड़ी जमकर मस्ती कर रहा है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. उनकी इस फोटो को मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी धवन कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है. जिसमें अर्जुन तेंदुलकर कुकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में अर्जुन चिकन को रोस्ट कर रहे हैं.

क्या IPL 2022 में कर सकते है डेब्यू?

Arjun Tendulkar and Dhawal Kulkarni

वैस इस साल उनके डेब्यू करने के संकेत मिले हैं. आईपीएल 2022 में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपना पहला मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि वह पिछले 2 सीजन से मुंबई के लिए नेट पर बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं. जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. फैंस आईपीएल में उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं.

वहीं मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने भी अर्जुन तेंदुलकर के खेलने पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था 'हमारी स्क्वॉड में हर खिलाड़ी एक विकल्प है. हम देखेंगे कि क्‍या हो सकता है'. उनका यह इशारा साफ तौर से सचिन तेंदुलकर के लाड़ले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की तरफ था.

Tagged:

IPL 2022 Arjun Tendulkar Arjun Tendulkar 2022 Arjun Tendulkar Latest News
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर