हार्दिक पंड्या हुए IPL से बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर मुंबई इंडियंस ने जोड़ा बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर

Published - 20 Mar 2025, 10:13 AM

arjun tendulkar ,  Hardik Pandya , Mumbai Indians , mi vs csk,  ipl 2025

Hardik Pandya :आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस को झटका लगा है। क्योंकि उनके कप्तान हार्दिक पांड्या स्लो ओवरेट की सजा काटने के कारण पहले मैच में नहीं खेलने वाले हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह सूर्य कुमार यादव कप्तानी करने वाले हैं। हार्दिक की जगह कौन सा खिलाड़ी खेलेगा। इस पर अभी तक पर्दा नहीं उठा है। इसी कड़ी में अब बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक हार्दिक की जगह बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाला है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस में Hardik Pandya की जगह लेगा यह खिलाड़ी

These 3 players Arjun Tendulkar, Jayant Yadav, Musheer Khan will warm the bench for 2 months in IPL 2025

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स बाएं हाथ के गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनके हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर हैं, जो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी में बैट्समैन हैं। हालांकि उनकी तुलना किसी भी तरह से बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी से करना सही नहीं होगा। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अर्जुन में स्टोक्स जैसी खूबी और हुनर ​​है. अभी तक उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. लेकिन अगर हार्दिक नहीं खेलते हैं तो चेन्नई के खिलाफ मैच में अर्जुन का चयन हो सकता है.

अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा मौका

मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2024 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले वह आईपीएल 2023 में खेले थे। तब उन्होंने 4 मैच खेले थे। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन अब उनके पास आईपीएल 2025 के पहले मैच से हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मौका बनाने का मौका है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें आगे मौका जरूर मिलेगा। बशर्ते है कि वह चेन्नई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें।

अर्जुन ने अभी तक सिर्फ 5 आईपीएल मैच खेले

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. अर्जुन ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ तीन विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि इससे पहले 2021 आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदकर टीम में शामिल किया था। उसके बाद इस आईपीएल में मुंबई ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया।

ये भी पढ़िए : बटलर-गिल करेंगे ओपन, तो RCB के हथियार की होगी एंट्री, पहले मुकाबले में ऐसी होगी गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-XI

Tagged:

Arjun Tendulkar hardik pandya Mumbai Indians MI vs CSK IPL 2025