युवराज के पिता की शरण में आने के बाद चमक गई Arjun Tendulkar की किस्मत, कंजूसी से गेंदबाजी कर गोवा को दिलाई रोमांचक जीत ∼
भारत की घरेलू लीग विजय हजारे में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपनी गेंदबाजी से कहर ढा रहे हैं। उन्होंने गोवा की तरफ से खेलते हुए अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई। उनकी कसी गेंदबाजी की बदौलत गोवा ने अरूणाचल प्रदेश को 175 रनों पर ऑलआउट कर दिया। बता दें कि अर्जुन का ये लिस्ट ए में उनका तीसरा मुकाबला था। यही नहीं उन्होंने इस दौरान विपक्षी बल्लेबाजी की जमकर खबर भी ली।
Arjun Tendulkar की गेंदबाजी के आगे विरोधियों ने टेके घुटने
विजय हजारे ट्रॉफी में आज यानि 19 नवंबर को गोवा और अरूणाचल प्रदेश के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने तहलका मचा दिया है। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के शरण में आने के बाद से ही उनका प्रदर्शन दिन ब दिन शानदार होता जा रहा है। उन्होंने अरूणाचल टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया।
हालांकि इस दौरान उन्हें भले ही उनके हाथ एक विकेट लगा। लेकिन अपनी धारधार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। इस मैच में अर्जुन ने गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर डाले। इस दौरान उन्होंने महज 3.11 की जबरदस्त इकॉनोमी रेट से रन खर्च किए।
175 पर सिमटी अरूणाचल की टीम
विजय हजारे ट्रॉफी में आज गोवा और अरूणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया। गोवा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को महज 175 रनों पर समेट दिया। अरूणाचल प्रदेश की ओर से ओपनिंग करने नगुरंग जेम्स और अमरेश रोहित 13 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चलते बने।
इसके बाद डोरिया ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। लेकिन वो भी 50 के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चलते बने। वहीं क्रीज पर आए कमशा यांगफो ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। वहीं गोवा टीम की तरफ से अमूल्य पांडरेकर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। गोवा को जीत के लिए निर्धारित 50 ओवरों में 176 रनों की जरूरत थी। जिसके जवाब में उतरी गोवा टीम ने इस लक्ष्य को महज 25.3 ओवर में ही जीत लिया।
Arjun Tendulkar को मुंबई ने नहीं दिया मौका
अर्जुन (Arjun Tendulkar) को 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम ने 10 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था। लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था। वहीं उन्हें 2021 में 20 लाख की बेस पाइस में दोबारा टीम में शामिल किया गया। लेकिन इस दौरान भी कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया। बता दे कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन का प्रदर्शन टीक -ठाक रहा हैं। जिसे देखकर इस बार शायद उन्हें मुंबई की तरफ से खलने का मौका दिया जाए।