IPL 2023: बेंच पर बैठे-बैठे ही कटेगा अर्जुन तेंदुलकर का दूसरा सीज़न, इस बड़ी वजह के चलते रोहित शर्मा नहीं दे रहे मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
arjun-tendulkar-has-been-a-part-of-mumbai-indians-for-three-years-but-didnt-get-a-chance

IPL 2023: मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच शर्मनाक तरीके से हार चुकी है. लेकिन मुंबई के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है जो आने वेले मैच में मुंबई के लिए मैच विनर बन सकता है. हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेदुंलकर के बारे में. दरअसल अर्जुन पिछले तीन साल से मुंबई के स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा नही बना रहे हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है और लोग अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में खिलाने की मांग कर रहे हैं.

इस वजह से मौकै नहीं दे रहे हैं रोहित

publive-image

आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में रोहित ने घरेलू क्रिकेट में तीन विकट लेने वाले अरशद खान को मौका देते हुए नज़र आए थें. वही रोहित ने ऋतिक शोकीन और नेहल वढ़ेरा को भी अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया. लेकिन हैरानी की बात तो तब हुई जब कप्तान ने अर्जुन को इमपैक्ट प्लेयर की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया. रोहित के इस फैसले से लगता हैे कि शायद उन्हें अर्जुन तेंदुलकर पर भरोसा नहीं है इसलिए वह उन्हें मौका नहीं देना चाहते हैं.

घरेलू मैच में मचाया है धामाल

publive-image

दरअसल अर्जुन का सपना था कि वह अपने पिता की घरेलू टीम यानी मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम से अपना डेब्यू करें इसके लिए उन्होंने कई साल इंतेज़ार भी किया. लेकिन उन्हें मौकै नही मिल सका और बाद में अर्जुन को गोवा की रणजी ट्रॉफी टीम से अपना डेब्यू करना पड़ा. अपने डेब्यू  मैच में अर्जुन ने शानदार शतक लगाया और अपने पिता सचिन तेंदुलकर की बराबरी की. वहीं मुंबई इंडियंस का वह पिछले तीन साल से हिस्सा हैं और उन्हें अतिंम एकादश में जगह नहीं मिल पा रही है.

अर्जुन में क्या कमी है-फैंस

publive-image

वहीं पहले मैच मे मिली शर्मनाक हार के बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है. फैंस ये दावा कर रहे हैं कि 17 करोड़ रूपये में मुंबई ने अपने खेमे में कैमरून ग्रीन को शामिल किया है और वह पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने केवल 5 रन बनाए तो अर्जुन को मौका क्यों नहीं मिल रहा है. बहरहाल अर्जुन तेंदुंलकर को फैंस प्लेइंग इलेवन में शामिल कराना चाहते हैं. इस सीज़न अर्जुन अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनते हैं तो ये हैरान कर देने वाली बात नहीं होगी.

यह भी पढ़े: मुंबई की हार के बाद तिलक वर्मा को कवर ड्राइव-पुल शॉट सिखाने पहुंचे कोहली, ‘लिटिल सिक्सर किंग’ ने भी बटोरा ज्ञान

अर्जुन तेंदुलकर Arjun Temdulkar IPL 2023 MI vs RCB