विजय हजारे ट्रॉफी में फिर आया Arjun Tendulkar का तूफान, छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों को बेबस कर झटक लिए इतने विकेट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Arjun Tendulkar - vs Chhattisgarh - Vijay Hazare Trophy

विजय हजारे ट्रॉफी में आज 21 नवंबर को गोवा और छत्तीसगढ़ (GOA vs CH) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गोवा टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अर्जुन तेदुलकर (Arjun Tendulkar) ने घातक गेंदबाजी कर छत्तीसगढ़ टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने शुरूआत से ही विपक्षी बल्लेबाज पर अपनी धारधार गेंदबाजी से प्रहार करना जारी रखा। उनकी गेंदबाजी के आगे धुरंधर टीम घुटने टेकते हुई नज़र आई। उनकी लजावाब गेंदबाजी के दम पर छत्तीसगढ़ की टीम निर्धारित 50 ओवर में  8 विकेट के नुकसान पर महज 226 रन ही बना सकी।

Arjun Tendulkar ने की गजब की गेंदबाजी

Arjun Tendulkar being trained by Yuvraj Singh's father Yograj Singh in Chandigarh, PICS go viral | Cricket News | Zee News

गोवा के गेंदबाजो ने मुकाबले की शुरूआत में तोड़ा फीका प्रदर्शन किया। लेकिन, अर्जुन तेदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पहले ही ओवर से छत्तीसगढ़ (GOA vs CH) पर दवाब बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को जमकर परेशान किया। वहीं हर बार की तरह इस बार भी कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने उनका इस्तेमाल बेहद शानदार तरीके से किया।

अर्जुन ने मुकाबले में 10 ओवर डालकर दो बड़े बल्लेबाजो को आउट किया। उन्होंने पहले खतरनाक दिख रहे छत्तीसगढ़ के कप्तान को कैच आउट करवाया और फिर आयुष ठाकुर को क्लीन बोल्ड़ कर दिया। इस दौरान उन्होंने 44 रन भी लुटाए। यही नही उन्होंने पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक मेंड़न ओवर भी डाला।

226 रन ही बना सकी छत्तीसगढ

Sachin Tendulkar's son Arjun Tendulkar selected for Mumbai Ranji team: Chief Selector Salim Ankola explains reasons amidst nepotism charge

छत्तीसगढ़ (Goa vs CH) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया का ये फैसला उनके लिए भारी पड़ता हुआ दिखाई पड़ा। छत्तीसगढ की सलामी जोड़ी सानिध्या हुर्कत और अखिल ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। लेकिन 53 के स्कोर पर सानिध्य के रूप में उन्हें पहला झटका लगा। उन्होंने आउट होने से पहले 29 रनो की पारी खेली।

वहीं क्रीज पर आए कप्तान हरप्रीत ने टीम को संभालते हुए सबसे ज्यादा 77 रनो की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज क्रीज पर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने मे कामयाब नही हो सका। उन्होंने पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का जड़ा। उनकी बल्लेबाजी के बूते छत्तीसगढ़ को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गोवा के सामने छत्ताीसगढ़ ने 50 ओवरो में 227 रनो का लक्ष्य रखा।

मुंबई इंडियंस दे सकती है IPL 2023 में मौका

IPL 2022 Auctions: Arjun Tendulkar Returns to Mumbai Indians, Sold for Rs 30 Lakhs

अर्जुन (Arjun Tendulkar) को 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम ने 10 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था। लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था। वहीं उन्हें 2021 में 20 लाख की बेस पाइस में दोबारा टीम में शामिल किया गया। लेकिन इस दौरान भी कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन का प्रदर्शन ठीक -ठाक रहा हैं। जिसे देखकर इस बार शायद उन्हें मुंबई की तरफ से खलने का मौका दिया जाए।

Arjun Tendulkar Harpreet Singh Bhatia