अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह पाक में करेंगे डेब्यू , चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित! केएल राहुल को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

Published - 06 Dec 2023, 11:09 AM

Arjun Tendulkar पिता की तरह पाकिस्तान में करेंगे डेब्यू , चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोष...

Arjun Tendulkar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम लंबे अर्से के बाद भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने आई थी. पाकिस्तान को बिना सुपर-4 खेले ही अपने मुल्क वापस लौटन पड़ा. जबकि भारतीय टीम ने अपने घर में अच्छा प्रदर्शन किया.

हालांकि पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया ने अभी से तैयारिया शुरु कर दी है. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों को पाकिस्तान की सरजमीं पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आइए इस लेख में जानते कि भारत का संभावित स्क्वाड में किन प्लेयर को चुना जा सकता है?

Arjun Tendulkar के पास होगा सुनहरा मौका

Arjun Tendulkar (5)

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह भी अपने पिता की तरह क्रिकेट में नाम कमाने के पूरी ताकत लगा रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर घरेलू में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पाककिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड में चुना जा सकता है.

विजय हजारे में तेंदुलकर गोवा की टीम से खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए. अर्जुन ने नागालैंड के खिलाफ 4 विकेटे लेने का करिश्मा किया था.

अगर उन्हें इस प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू का मौका मिलता है तो वह अपने पिता की बराबरी कर लेंगे. चूंकि सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में टेस्ट में अपना डेब्यू मैच खेला था.

रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनने वाला है टेस्ट का परमानेंट कप्तान, खुद अजीत अगरकर ने लगाई मुहर
Rohit Sharma

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की कप्तानी की है. उनके कैप्टेंसी के आकंड़े काफी रोचक है. उनकी नेतृत्व में टीम इंडिया ने इस WTC 2023 का फाइनल खेला था. मगर इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बीसीसीआई और चयनकर्ता दोबार रोहित शर्मी की कप्तामी में चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान जाना चाहेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: शमी-सिराज या बुमराह नहीं बल्कि टीम इंडिया का एक्स फैक्टर साबित होगा यह गेंदबाज, अजित आगरकर हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देंगे जगह

Tagged:

Arjun Tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.