Arjun Tendulkar  गोवा पर बनें बोझ, खराब गेंदबाजी से टीम को हरवाया मैच तो कप्तान ने गुस्सें में नहीं कराई बॉलिंग
Arjun Tendulkar  गोवा पर बनें बोझ, खराब गेंदबाजी से टीम को हरवाया मैच तो कप्तान ने गुस्सें में नहीं कराई बॉलिंग

Arjun Tendulkar: भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री करने रा रास्ता तलाश रहे हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से काफी निराश भी किया.

इस लिस्ट में गोवा की ओर से खेल रहे सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का भी नाम शामिल है. जो कि बड़ौदा के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए. जिसकी वजह से गोवा की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.

Arjun Tendulkar ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

Arjun Tendulkar (4)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में गोवा की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 125वें मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ बेहद साधारण गेंदबाजी की. इस मैच में अर्जुन को काफी मार पड़ी. सचिन के लाल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)ने बड़ौदा के खिलाफ 9 ओवर ले विकेट लेकर 52 रन लूटा दिए. जिसके चलते कप्तान दर्शन मिसाल (Darshan Misal) ने उनसे पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नहीं कराई.

बरौड़ा ने 4 विकेट से गोवा को दी शिकस्त

अर्जुन तेंदुलकर गोवा पर बनें बोझ, खराब गेंदबाजी से टीम को हरवाया मैच तो कप्तान ने गुस्सें में लिया यह सख्त एक्शन
Goa And Baroda

इस मुकाबले में बड़ौदा ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गोवा ने बड़ौदा का निमंत्रण स्वीकार करते हुए 228 रन बनाए. स्नेहल कौथंकर ने 50 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. गोवा की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकीं और 48.8 ओवर में ही ढेर होई.

हीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा ने कमजोर गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को टारगेट करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 3 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस जीत में सलामी बल्लेबाज किनित पटेल ने 68 और कप्तान अभिमन्यू सिह राजपूत ने नाबाग 71 रनों का अमूल्य योगदान दिया.

यह भी पढ़ेअर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह पाक में करेंगे डेब्यू , चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित! केएल राहुल को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...