New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Arjun-Tendulkar-1.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Arjun Tendulkar: भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री करने रा रास्ता तलाश रहे हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से काफी निराश भी किया.
इस लिस्ट में गोवा की ओर से खेल रहे सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का भी नाम शामिल है. जो कि बड़ौदा के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए. जिसकी वजह से गोवा की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में गोवा की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 125वें मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ बेहद साधारण गेंदबाजी की. इस मैच में अर्जुन को काफी मार पड़ी. सचिन के लाल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)ने बड़ौदा के खिलाफ 9 ओवर ले विकेट लेकर 52 रन लूटा दिए. जिसके चलते कप्तान दर्शन मिसाल (Darshan Misal) ने उनसे पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नहीं कराई.
इस मुकाबले में बड़ौदा ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गोवा ने बड़ौदा का निमंत्रण स्वीकार करते हुए 228 रन बनाए. स्नेहल कौथंकर ने 50 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. गोवा की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकीं और 48.8 ओवर में ही ढेर होई.
हीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा ने कमजोर गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को टारगेट करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 3 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. इस जीत में सलामी बल्लेबाज किनित पटेल ने 68 और कप्तान अभिमन्यू सिह राजपूत ने नाबाग 71 रनों का अमूल्य योगदान दिया.