रणजी ट्रॉफी इलाइट ग्रुप- सी में आज गोवा बनाम छत्तीसगढ के बीच मैच खेला गया। इस मैच में गोवा की टीम मुकाबला हारने के करीब खड़ी हुई है। छत्तीसगढ़ की टीम ने पहली पारी में गोवा के सामने 531 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की टीम को फॉलऑन का भी सामना करना पड़ा।
इसी बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपनी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी टीम के कप्तान दर्शन मिसाल को निराश कर दिया है। फैंस इस प्रकार की खराब परफॉर्मेंस को देखकर उनसे बेहद नाराज दिखाई दे रहे हैं। आईए नजर डालते हैं उनके निराशाजनक प्रदर्शन पर इस लेख के जरिए।
Arjun Tendulkar का खराब रहा प्रदर्शन
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रणजी ट्रॉफी में गोवा की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे है। लेकिन, इस दौरान वह अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका नहीं अदा कर पा रहे है। अपने पर्दापरण मैच को छोड़ दे तो वह किसी भी अन्य मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए दोनो पारी में अपने बल्ले से निराश किया। उन्होंने पहली पारी में 32 रन तो दूसरी पारी में वह 13 रन पर ही आउट होकर पवेलियन चलते बने। वहीं गेंदबाजी में भी उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला और वह बहुत महेंगे साबित भी हुए।
ऐसा रहा मैच का हाल
छत्तीसगढ़ टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि काफी ज्यादा किफायती साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ की टीम ने शशांक चद्रराकर के शतक के बूते 531 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में गोवा की टीम ने पहली पारी में कुछ हद तक लक्ष्य को पार करने की कोशिश की।
लेकिन, इस दौरान पूरी टीम 359 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। वहीं इसके बाद हरप्रीत ने विपक्षी टीम को फॉल-ऑन दे दिया। वहीं इसके बाद दूसरी पारी में भी गोवा की टीम बिखरती हुई नजर आई। इस पारी में गोवा की टीम महज 223 रनों पर ही सिमट गई। छत्तीसगढ़ को यह मुकाबला जीतने के लिए 52 रनों की दरकार है।