रणजी ट्रॉफी में खुल गई सचिन के लाल की पोल, अर्जुन तेंदुलकर पिछली 3 पारियों में बना पाए सिर्फ इतने रन
Published - 10 Jan 2023, 01:12 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:50 AM

रणजी ट्रॉफी 2022-23 का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एलीट ग्रुप सी में आज यानि 10 जनवरी को गोवा बनाम पुडुचेरी के बीच मुकाबले की शुरुआत हुई। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपनी बल्लेबाजी से गोवा के कप्तान और टीम मैनेजमेंट को निराश किया है। उनका फ्लॉप शॉ पिछले मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी जारी रहा।
Arjun Tendulkar का बल्ले से फ्लॉप शॉ
गोवा और पुडुचेरी के बीच पहले दिन के मुकाबले में कांटे की टक्कर हुई। इस मैच में गोवा टीम की खराब शुरूआत हुई। वहीं जब टीम को अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) से एक शानदार पारी की उम्मीद थी तब उन्होंने सभी को अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। 5वां विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए अर्जुन तेंदुलकर इस बार अपनी बल्लेबाजी से जलवे नहीं बिखेर सके।
बता दें कि उन्होंने मुकाबले में 24 गेंदो का सामना करते हुए महज 4 रन ही बना सके। उनका विकेट पुडुचेरी के कप्तान दामोदरन रोहित ने चटका। इसके साथ ही आपको बता दें कि डेब्यू में शतक बनाने के बावजूद अर्जुन अपने खेल में निरंतरता नहीं दिखा पाए हैं, वह अपनी पिछली 4 पारियों में सिर्फ 11 रन बनाए हैं।
गोवा की पारी लड़खड़ाई
गोवा और पुडुचेरी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पुडुचेरी के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर गोवा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन, रोहित का यह फैसला काफी किफायती साबित हुआ। गोवा की टीम की शुरूआत इस मुकाबले में बहुत ही ज्यादा शर्मनाक रही। गोवा के लिए ओपनिंग करने आए ईशान और मंथर खूंटकर महज 43 रन के स्कोर आउट होकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद क्रीज पर जो भी खिलीड़ी बल्लेबाजी करने आए वह विपक्षी गेंदबाजो के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए। गोवा की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन एकनाथ एकेरकर के बल्ले से आए। इसके अलावा 40 रन कप्तान दर्शन मिसाल ने बनाए। वहीं पुडुचेरी की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अंकित शर्मा ने लिए। वहीं अर्जुन तेदुलकर (Arjun Tendulkar) महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। खबर लिखे जाने तक गोवा का स्कोर 81 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन है।