संजू सैमसन की टीम ने 8 घंटे तक की सचिन के लाल की जमकर पिटाई, पहला दिन खत्म होने तक विकेट को तरसे अर्जुन तेंदुलकर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Arjun Tendulkar

केरल के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए। वह संजू सैमसन की टीम के सामने एक-एक विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। 3 दिसंबर से केरल के सेंट जेवियर्स कॉलेज केसीए ग्राउंड त्रिवेंद्रम में गोवा और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी एलाइट ग्रुप सी का मुकाबला खेला गया, जिसके पहले दिन केरल की टीम ने 247/5 का स्कोर हासिल किया।

Arjun Tendulkar आए पहले दिन विकेट के लिए तरसते हुए नजर

Arjun Tendulkar

दरअसल, केरल और गोवा के बीच केरल के सेंट जेवियर्स कॉलेज केसीए ग्राउंड त्रिवेंद्रम में रणजी ट्रॉफी एलाइट ग्रुप सी का मुकाबला खेला जा रहा है। 3 जनवरी को इस मैच का पहला दिन था, जहां गोवा की तरफ से खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। वह पहला दिन का खेल खत्म होने तक विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए और एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके।

अर्जुन ने कुल 14 ओवर गेंदबाजी की। इन ओवरों में उन्होंने एक भी विकेट हासिल नहीं की। वहीं, उन्होंने एक मेडन ओवर डालते हुए 45 रन खर्च किए। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 3.21 का रहा। वह पहले दिन गोवा की ओर से दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

KER vs GOA: ऐसा रहा मैच का हाल

Arjun Tendulkar

वहीं, अगर मैच (KER vs GOA) की बात करें तो पहले दिन पूरी तरह से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल पी और रोहन एस कुन्नुमल क्रमशः 31 और 20 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं, सचिन बेबी 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि अक्षय चंद्रन को शुभम देसाई ने 20 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

शौन रोजर महज 6 रन ही अपने खाते में जोड़ सके। जहां टीम के सभी बल्लेबाज बल्ले से संघर्ष करते दिखाई दिए वहीं रोहन प्रेम ने टीम को बीच मझधार से निकालते हुए शतकीय खेली और 112 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहन क्रीज़ पर मौजूद थे। उनकी इसी आतिशी पारी के बदौलत केरल टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 247/5 का स्कोर हासिल कर सकी।

Arjun Tendulkar अर्जुन तेंदुलकर Sanju Samson Ranji Trophy 2022-23