Arjun Tendulkar ने बताया MI के फेवरेट प्लेयर का नाम, रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है पसंदीदा
Published - 29 Jan 2022, 12:20 PM
Table of Contents
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को टीम इंडिया का भविष्य बताया है. अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर IPL 2021 में मुंबई इंडियंस टीम में अपनी जगह बनायी थी. अर्जुन (Arjun Tendulkar) नयी पीढ़ी के सभी लडको की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के सवालों का जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के अपने फेवरेट खिलाड़ी का नाम बताया है.
अर्जुन तेंदुलकर ने बुमराह को बताया अपना फेवरेट खिलाड़ी
महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्रश्न और उत्तर सत्र आयोजित किया जहां उन्होंने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए.
इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अपने फेवरेट खिलाड़ी का नाम भी बताया है. उन्होंने टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपना फेवरेट खिलाड़ी बताया है. आपको बता दें कि, अर्जुन आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे.
आईपीएल 2021 में थे मुंबई टीम का हिस्सा
घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हें 14वे सीजन में 20 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि उन्हें यहाँ एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. और अब IPL 2022 Auction से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वेस्टइंडीज के धाकड़ आलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को रिटेन किया है.
शानदार गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस ने अपने मैच विजेता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 12 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया है. बुमराह मौजूदा दौर में विश्व क्रिकेट के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक मुंबई के लिए 106 मैचो में 23.03 की औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट से 130 विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर, बुमराह आईपीएल के इतिहास में दसवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले और भारतीय गेंदबाजों में सातवें स्थान पर हैं
Tagged:
Rohit Sharma Arjun Tendulkar jasprit bumrah Mumbai Indians IPL 2022 Auction sachin tendulkarऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/ARJUN-624x1024.webp)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/Arjun-Tendulkar-ruled-out-of-IPL-2021-1024x534.webp)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/photo_2021-12-04_18-47-36-1024x576.jpg)