अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, वैभव सूर्यवंशी का भी डेब्यू, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 19 Oct 2025, 03:26 PM | Updated - 19 Oct 2025, 03:28 PM

Team India

Team India: भारत और अफगानिस्तान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बीते कुछ वर्षों में अफगानिस्तान क्रिकेट ने काफी तेजी से तरक्की की है और इसमें अहम योगदान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का भी रहा है, जो समय-समय पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद करती आई है।

वहीं, अब भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) सामने आ चुकी है।

बोर्ड इस सीरीज में विश्व के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका दे सकते हैं तो दाएं हाथ के प्रतिभावान बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी छोटी उम्र में बड़ा मंच पर धमाल मचाने का अवसर मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत (Team India) का दल कैसा रह सकता है।

अर्जुन तेंदुलकर का सपना हो सकता है साकार

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर यंग टीम इंडिया (Team India) को मैदान पर उतार सकती है, जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका मिल सकता है। बता दें कि, अर्जुन गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और अब तक उनका छोटा करियर ठीक-ठाक रहा है।

दरअसल, अर्जुन अभी तक कुल 24 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27 विकेट झटके हैं। जबकि आईपीएल में खेले पांच मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज है। बता दें कि, अर्जुन काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पहने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरकार उनका यह सपना साकार होता नजर आ रहा है।

वैभव सूर्यवंशी को मिल सकता है मौका!

भारतीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले 14 साल के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों में मौका दे सकते हैं। वैभव अभी तक 8 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 207.03 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है। बता दें कि, आईपीएल 2025 में वैभव ने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों पर शतक ठोक दिया था और आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे।

14 साल की उम्र में वैभव ने आईपीएल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। इसके अलावा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ यूथ टेस्ट में इस सलामी बल्लेबाज ने 113 रन की कमाल पारी खेली थी।

कब खेली जाएगी टी20 सीरीज?

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आयोजन इस साल नहीं बल्कि अगले साल सितंबर में किया जाएगा। अभी तक आईसीसी द्वारा इस श्रृंखला के लिए शेड्यू का ऐलान नहीं किया है।

लेकिन संभावनाए हैं कि सितंबर के शुरुआती सप्ताह के अंदर यह सीरीज खेली जा सकती है, क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को कई महत्वपूर्ण सीरीज भी खेलनी है। वहीं, इस सीरीज में अफगानिस्तान मेजबान होगा, ऐसे में यह संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर खेली जा सकती है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा फैसला, भारत के खिलाफ ODI सीरीज में 1 नहीं, 2 फुल स्क्वाड किये घोषित, कुछ ऐसे 15-15 सदस्यीय दल

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

वैभव सूर्यवंशी, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), तिलक वर्मा (उप कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अर्जुन तेंदुलकर, तनुष कोटियन, वाशिंगटन सुंदर, हर्ष दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 ODI के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चयनकर्ता अगरकर ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

तीन मैच की टी20 सीरीज़।

14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को।