"और भाई आ गया स्वाद...", अर्जुन तेंदुलकर ने LIVE मैच में की ऐसी घिनौनी हरकत, कट गई सचिन की नाक, VIDEO देख फैंस ने लिए जमकर मजे

Published - 26 Apr 2023, 11:04 AM

"और भाई आ गया स्वाद...", अर्जुन तेंदुलकर ने LIVE मैच में की ऐसी घिनौनी हरकत, कट गई सचिन की नाक, VIDE...

Arjun Tendulkar: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जब से अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया है तब से वे किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया में चर्चा में रहते हैं. कोलकाता के खिलाफ डेब्यू कर चर्चा में आए अर्जुन तेंदुलकर ने हैदराबाद के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार के रुप में अपना पहला विकेट लिया था. भुवी के इस विकेट के साथ ही मुंबई की जीत तय हुई थी और अर्जुन तेंदुलकर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर पर कैमरामैन को गाली देने का आरोप भी लगा था. पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 31 रन देने के बाद भी अर्जुन ने सुर्खियां बटोरी थी. अब सोशल मीडिया पर अर्जुन (Arjun Tendulkar) का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं.

अर्जुन तेंदुलकर की गंदी हरकत कैमरे में हुई कैद

वायरल हो रहे वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ऐसा काम कर रहे हैं जिसे देख आप को घिन आ जाए. दरअसल, वीडियो में अर्जुन अपनी उंगली पहले अपनी नाक में डालते हैं उसके बाद उसी उंगली को अपने मुंह में डाल लेते हैं. अब कोई छोटा बच्चा ऐसी हरकत करेगा तो वो बड़ी बात नहीं होगी लेकिन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहा गेंदबाज गेंद फेंकने के पहले ऐसी हरकत करता है तो यूजर मजे लेंगे ही और वहीं हो भी रहा है.

https://twitter.com/AbsoluteDropper/status/1651137213030346752?s=20

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

अर्जुन तेंदुलकर की इस हरकत वाली वीडियो पर सोशल मीडिया पर घूम रही है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट करे रहे हैं. किसी ने लिखा है कि शायद इसे भूख लगी है तो किसी यूजर ने लिखा है, तो किसी ने तेंदुलकर का लड़का लिखने के बाद हंसने वाली इमोजी भी लगाई है. दरअसल, अर्जुन कुछ भी करेंगे उससे उनके महान पिता का नाम जोड़ा ही जाएगा. आईए देखते हैं .यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं.

https://twitter.com/AbsoluteDropper/status/1651141124072042498?s=20

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल का तेंदुलकर फैमली से रिश्ता हुआ पक्का! खुद बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा, तो सारा भी हुईं खुश

Tagged:

IPL 2023 Arjun Tendulkar sachin tendulkar GT vs MI