IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर को RR के खिलाफ मिलेगा डेब्यू? इस धाकड़ खिलाड़ी का प्लेइंग XI से कटेगा पत्ता

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Arjun Tendulkar

आईपीएल 2022 के इस सीजन में फैंस लगातार अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. IPL 2022 का 44 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच 30 अप्रैल की शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि रोहित शर्मा और संजू सैमसन जैसे धाकड़ कप्तान आमने सामने होंगे. वहीं रोहित शर्मा अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेंगे.

क्या Arjun Tendulkar को मिलेगा डेब्यू का मौका?

Arjun Tendulkar

भारतीय टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपना IPL में डेब्यू करने के लिए बेताब हैं. उन्हें मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने खरीदा था. वह पिछली बार इसी टीम का हिस्सा थे. लेकिन, उन्हें अभी तक अपना पहला मुकाबला खेलने को नहीं मिला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. क्योंकि वह नेट पर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं.

ईशान किशन को मुंबई की टीम ने ऊंची बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन, उनके प्रदर्शन ने फैंस को काफी निराश किया है. इससे पहले मुबंई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी उनकी खराब बल्लेबाजी पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिये थे. मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है ऐसे में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

ईशान किशन ने खराब प्रदर्शन से किया निराश

Ishan Kishan Wicket Video

ईशान किशन (Ishan Kishan) को धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. वह टीम को जबरदस्त शुरूआत देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, वह इस सीजन में ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए. रोहित शर्मा और ईशान किशन सलामी जोड़ी के रूप में इस सीजन में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले ईशान किशन ने तो कुछ ज्यादा ही निराश किया है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान अब तक 8 मुकाबलों में 28.43 के औसत से महज 199 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से मात्र 2 पाचासा देखने को मिले. वहीं अगर 6 पारियों के आंकड़े पर नजर डाली जाए जो उन्होंने 14, 26, 3, 13, 0 और 8 रन बनाए हैं.

Arjun Tendulkar Arjun Tendulkar Latest News Arjun Tendulkar 2022