अर्जुन तेंदुलकर: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम ने शुरुआती मुकाबले में भले ही हार का सामना करों, लेकिन इस टीम ने शानदार वापसी करते हुए बता दिया कि वह 5 बार चैंपियन ऐसी ही नहीं बनी है. लीग मुकाबले में MI के प्रदर्शन को देखकर कयास लगाए जाने शुरू कर दिए थे कि मुंबई की प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को मौका देकर इन अफवाहों को गलत साबित कर दिया.
रोहित ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के अलावा एक ऐसे तेज गेंदबाज को भी इस साल डेब्यू का मौका दिया. जिसने अर्जुन का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया. इस तेज गेंदबाज की वजह के सचिन के बेटे को अधिक मौके नहीं मिल सके. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में...
इस तेज गेंदबाज की वजह से अर्जन तेंदुलकर को नही मिला मौका
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लंबे इंतजार के बाद इस साल आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. जिसकी वजह से उन्हे 4 मैचों के बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
वहीं उनकी जगह उत्तराखंड के अनकैप्ड खिलाड़ी आकाश मधवाल को इसी साल मुंबई के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.
इस 19 साल के तेज गेंदबाज ने आकाश मधवाल लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 4 विकेट लेकर मुंबई को क्वालिफायर-2 में जगह दिला दी. उनके इस प्रदर्शन के बाद कयास लगाे जा रहे हैं कि उनके रहते हुए अर्जुन तेंदुलकर मौका मिल पाना मुश्किल हो सकता है.
आकाश मधवाल vs अर्जुन तेंदुलकर, जानिए कौन है बेहतर?
दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. लेकिन अभी टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं, हालांकि आकाश मधवाल और अर्जुन तेंदुलकर के लिए अच्छी बात यह कि दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में आने का रास्ता मिल गया है.
जी हां दोनों खिलाड़ियों ने इस साल ही आईपाएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया है. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर को भी मुंबई इंडियंस की टीम में मौका मिला और उन्होंने मुंबई के तरफ से कुल 4 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 9.36 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट हासिल किए थे.
वहीं अगर आकाश मधवाल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वह पीछले साल टीम में अभ्यास गेंदबाज के रूप में MI का हिस्सा थे. लेकिन कई तेज गेंदबाजों इंजर्ड होने पर उन्होंने इस साल डेब्यू करने का मौका मिला जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लूट लिया. उन्होंने इस साल 7 मैच खेले है. जिसमें 13 विकेट अपने नाम किए.
आकाश ने इंजीनियरिंग को छोड़ क्रिकेट को चुना
लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर में शानदार प्रदर्शन के लिए आकाश मधवाल (Akash Madhwal) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. इस दौरान उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कई चौका देने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उन्हें आईपीएल का सफल तय करने में काफी मेहनत करनी पड़ी.
वह 23 साल की उम्र तक टेनिस खेलते थे उसके बाद उन्होंने क्रिकेट बॉल (लेदर बॉल) पकड़ी थी. और क्रिकेट को अपना जुनून बना लिया. मैंने इंजीनियरिंग की है और क्रिकेट मेरा जुनून है. मैं 2018 से इंतज़ार कर रहा था.
बता दें कि आकाश मधवाल ने अपने करियर में 10 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट-ए और कुल 29 टी20 मैच खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में आकाश ने 12, लिस्ट-ए में 18 और टी20 में 37 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़े: VIDEO: अहमदाबाद स्टेडियम के सामने लगी लाखों की भीड़, मुंबई-गुजरात मैच के टिकट खरीदने के लिए लगी लंबी कतार