सचिन तेंदुलकर के लाल अर्जुन तेंदुलकर की अचानक चमकी किस्मत, सिलेक्टर ने एशिया कप 2023 में दिया मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
आयरलैंड दौरे से पहले अर्जुन तेंदुलकर की हुई टीम में एंट्री, इन 7 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर और 5 गेंदबाजों को किया गया शामिल

Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के क्रिकेट करियर में साल 2023 काफी महत्वपूर्ण होता जा रहा है. इस साल उन्हें हर वो मौके मिल रहे हैं जिसका इंतजार वे लंबे समय से कर रहे थे. अब बीसीसीआई ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसके बाद इस खिलाड़ी के जल्द भारत की सीनियर क्रिकेट में टीम में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं. आईए जानते हैं बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर के लाडले के साथ ऐसा क्या कर दिया है जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं.

अर्जुन तेंदुलकर को बुलावा

Arjun Tendulkar

बीसीसीआई जल्द भी भारत में 20 ऐसे क्रिकेटरों को तराशना चाहती है जो किसी भी वक्त किसी भी फॉर्मेट में देश के लिए खेलने को तैयार हों. इसके लिए बीसीसीआई ने सीनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता शिवसुंदर दास की अगुआई में 20 युवा खिलाड़ियों का चयन किया है और उन्हें ट्रेनिंग के लिए वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बुलावा है.

इन 20 युवा क्रिकेटरों में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का नाम भी शामिल है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इन युवा खिलाड़ियों के लिए 3 सप्ताह का कैंप लगाया जाएगा.  इस कैंप के लिए चयनित होने के बाद ऐसा माना जाने लगा है कि अर्जुन तेंदुलकर पर बीसीसीआई की नजर है और वे जल्द सीनियर टीम में शामिल किए जा सकते हैं.

IPL के 16 वें सीजन में डेब्यू

Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को IPL 2021  में ही मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन 2 साल उन्हें कुर्सी पर बैठ कर बिताना पड़ा. मुंबई के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में उन्हें मौका नहीं मिला. आखिरकार इस खिलाड़ी के IPL डेब्यू का इंतजार 16 वें सीजन यानी IPL 2023 में समाप्त हुआ और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उन्हें अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला.

कैसा रहा प्रदर्शन ?

Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने IPL 2023 में 4 मैच खेले. इन 4 मैचों में उन्हें 3 विकेट मिले. बात अगर उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर करें तो मुंबई का रहने वाला ये क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट गोवा की तरफ से खेलता है. उन्होंने अबतक 7 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें गेंद और बल्ले दोनों से ही उन्होंने चमक दिखाई है. अर्जुन तेंदुलकर ने जहां 1 शतक लगाते हुए 223 रन बनाए हैं वहीं 12 विकेट भी झटके हैं. धीरे धीरे ही सही लेकिन उनका क्रिकेट करियर अब पटरी पर आने लगा है.

ये भी पढ़ें- “अहमदाबाद की पिच में भूत है…”, शाहिद अफरीदी के बयान से मचा बवाल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर कह गए बड़ी बात

Arjun Tendulkar