देवधर ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर का कोहराम, सचिन के लाल के आगे थर-थर कांपे बल्लेबाज, कंजूसी से रन देकर झटके इतने विकेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
देवधर ट्रॉफी में Arjun Tendulkar का कोहराम, सचिन के लाल के आगे थर-थर कांपे बल्लेबाज, 136 रन पर पूरी टीम ढेर

Arjun Tendulkar: पांडुचेरी में देवधर ट्रॉफी 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का पूरा मौका है. वहीं इस टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला साउथ जोन और नोर्थ ईस्ट जोन (South Zone vs North East Zone) के बीच खेला गया.

इस मैच में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) शानदार गेंदबाजी की. वहीं विपक्षी टीम नोर्थ ईस्ट जोन बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 136 रनों पर ढेर हो गई.

Arjun Tendulkar ने की किफायती गेंदबाजी

अब कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे Arjun Tendulkar! बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर के लाल पर लिया बड़ा एक्शन Arjun Tendulkar!

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस साल मुंबई के लिए डेब्यू किया. जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए काफी प्रभावित किया था. अर्जुन की गेंदबाजी में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है.

अर्जुन तेंदुलकर देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) में साउथ जोन की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को नोर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ कसीं हुई गेंदबाजी का नमूना पेश किया. इस मैच में अर्जुन के भले ही 1 विकेट मिला हो. लेकिन उन्होंने 7 ओवरो में 3 की बेहतरीन इकॉनॉमी से सिर्फ 21 रन दिए. इस दौरान अर्जुन ने 2 ओवर मैडन भी डाले.

अर्जुन तेंदुलकर की टीम ने 9 विकेट से जीता मैच

Duleep Trophy 2023 Central Zone and North Zone entered into semifinal East Zone and North East Zone lost by 170 and 511 runs respectively - दलीप ट्रॉफी 2023: सेंट्रल जोन और नॉर्थ

देवधर ट्रॉफी के 9वें मुकाबले में साउथ जोन ने नोर्थ ईस्ट जोन की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. नोर्थ ईस्ट जोन पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन की घातक गेंदबाजी के सामने 136 रनों पर सिमट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ की टीम ने यह मैच 1 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में ही जीत लिया. जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नूमल ने नाबाद 87 रन बनाए. जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32 रनों का योगदान दिया.

आयरलैंड के खिलफ हो सकता है डेब्यू

arjun tendulkar , team india

IPL 2023 में मुंबई के खिलाफ डेब्यू करने के बाद फैंस अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. विश्व कप और एशिया कप में भारतीय टीम का शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है.

जिसकी तैयारी के लिए सभी सीनियर खिलाड़ी बिजी रहेंगे. ऐसे में अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिल सकता है. अगर देवधर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया को उन्हें इस दौरे के लिए चुना जा सकता है.

यह भी पढ़े: अर्शदीप सिंह ने अंग्रेजी सरजमीं पर मचाई तबाही, तूफानी गेंदबाजी से विदेशी बल्लेबाजों के छुड़ाए छक्के, VIDEO हुआ वायरल

Arjun Tendulkar Deodhar Trophy 2023