ना बनाए रन, ना ले पाए विकेट, सचिन के लाल अर्जुन तेंदुलकर का रणजी ट्रॉफी में हुआ बुरा हाल, शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है करियर

Published - 11 Jan 2023, 12:31 PM

Arjun Tendulka

रणजी टॉफी (Ranji Trophy 2022-23 ) में पुडुचेरी और गोवा (Goa vs Puducherry) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पांडुचेरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. गोवा की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत बेहद निराशाजनक रही.

जिसके चलते पूरी टीम 223 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. अंकित शर्मा ने 78 रनों की सर्वाधिक रनों की पारी खेली. वहीं अंकित के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू पाया. इस दौरान सुर्खियों में रहे सचिन तेंदुलकर के लाड़ले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी साधारण साबित हो रहे हैं.

Arjun Tendulkar विकेट लेने के लिए तरसे
Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा की टीम के तेज गेंदबाज है. पुडुचेरी के सामने 223 रनों के स्कोर पर ढेर हो जाने के बाद कप्तान को गेंदबाजों से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन गेंदबाज कप्तान दर्शन मिसाल की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते हुए नजर नहीं आए.

वहीं सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बात करें तो उन्होंने इस मुकाबले में 15 ओवर गेंदबाजी की. लेकिन इस दौरान अर्जुन विकेट लेने के कड़ा संर्घष करते हुए नजर आए.लेकिन वह अपने खाते में एक विकेट भी नहीं जोड़ सकें. एक तरीके से कहे कि वह विकेट लेने के लिए बुरी तरह तरसते हुए नजर आए.

बल्लेबाजी में 4 रन बनाकर आउट हुए Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

अब बात अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बल्लेबाजी की करते हैं. गोवा के 130 रनों पर 6 विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद अर्जुन बल्लेबाजी करने के लिए आए. हालांकि अर्जुन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने की भी हुनर रखते हैं. क्योंकि उन्होंने रणजी में शतक जमा रखा है.

इस मुकाबले में उनके काफी उम्मीदें थी कि वह मझदार में फंसी गोवा की नैय्या पार लगाए. लेकिन अर्जुन तेंदुलकर बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 24 गेंदों में 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. पको बता दें कि डेब्यू में शतक बनाने के बावजूद अर्जुन अपने खेल में निरंतरता नहीं दिखा पाए हैं, वह अपनी पिछली 5 पारियों में सिर्फ15 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: मैच छोड़कर अपनी पत्नी को निहारते दिखे सरफराज अहमद, तो बीच में ही रोकना पड़ा खेल, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

Arjun Tendulkar Ranji Trophy 2022-23
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर