भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मैदान के अंदर अपने खेल और मैदान के बाहर अपने शांत स्वभाव से लोगों का दिल जीता है। मौजूदा समय में मास्टर-ब्लास्टर को क्रिकेट की दुनिया का असली जेन्टलमैन कहा जाता है। उन्होंने विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद शायद ही कभी अपना गुस्सा दिखाया हो। लेकिन इस बीच सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित रूप से सरेआम फ़ोटो खींचने वाले शख्स को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।
Arjun Tendulkar का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह संभवतः किसी रेस्टोरेंट से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक सुरक्षा कर्मी भी है, अर्जुन जैसे ही बाहर आते हैं तो कुछ लोग उनकी तस्वीर लेने लगते हैं। जिसकी वजह से वो पहले तो असहज हो जाते हैं और फिर कुछ ऐसा बोल जाते हैं।
जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, वायरल वीडियो मुंबई का है, ऐसे में जब अर्जुन को लोगों ने घेरा तो सचिन के बेटे ने उन्हें मराठी भाषा में कहा कि "झाले कढ़ले", जिससे उनका मतलब था कि आप ने फ़ोटो ले ली? लेकिन जो लोग मराठी नहीं जानते उन्हें यह पहली बार में "साले कट ले" सुनाई दिया। जो जाहिर तौर पर एक गाली है।
यहां देखें वीडियो -
घरेलू क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं अर्जुन
इसके साथ ही आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने बतौर हरफनमौला खिलाड़ी ने बल्ले के साथ गेंदबाजी से भी कोहराम मचाया हुआ है। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अर्जुन ने विरासत को बखूबी संभालते हुए बेहतरीन खिलाड़ी बनने की ओर कदम बढ़ा दिया है। रणजी ट्रॉफी के आखिरी सीजन में उन्होंने 7 पारियों में 1 शतक के बूते कुल 223 रन बनाए हैं। वहीं सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि अर्जुन गेंदबाजी से भी गोवा का मुख्य हथियार बनते जा रहे हैं। अबतक खेले गए मुकाबलों में उन्होंने कुल 11 विकेट अपने नाम किए।
IPL में भी कर सकते हैं डेब्यू
अगर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इसी प्रकार अपना प्रदर्शन जारी रखते हैं तो आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर भी आ सकते हैं। बीते 3 साल से वह लगातार टीम के साथ जुड़े हुए हैं, हालांकि उन्हें प्लेइंग एलेवन में एक भी बार मौका नहीं मिल पाया है।
लेकिन अब घरेलू क्रिकेट के फॉर्म की बिनाह पर वह अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। अर्जुन के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने 4 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट-ए और 9 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 8,8 और 12 विकेट लेने के साथ ही रणजी में 1 शतक भी जड़ा है।
यह भी पढ़ें - सचिन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने लगाया था ODI में पहला दोहरा शतक, तेंदुलकर को रिकॉर्ड तोड़ने में लग गए 13 साल